- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: करंट की चपेट में...
रीवा: करंट की चपेट में आया लाइनमैन, गलत परमिट के कारण बनी स्थिति
रीवा: जवा थाना अंतर्गत सलैया गांव में ट्रांसफार्मर लगाने गया लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से युवक विद्युत पोल से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से लाइनमैन को उपचार के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां भर्ती रहे लाइनमैन की हालत सामान्य बनी हुई है।
कैसे हुआ हादसा
बताया गया है कि क्षेत्र के गाढा 138 का निवासी शिवनायक उर्फ नंदलाल तिवारी 42 वर्ष लाइनमैन का कार्य करता है। बीते दिवस वह ट्रांसफार्मर बदलने सलैया गांव गया था। जहां विद्युत पोल में चढ़कर जैसे ही उसने बिजली के तार को छुआ करंट के झटके से लाइनमैन नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही लाइनमैन का सिर पत्थर से टकरा गया। जिसके कारण लाइनमैन घायल हो गया। साथ ही करंट के कारण लाइनमैन का हांथ भी झुलस गया है।
क्यों हुआ हादसा
बताया गया है कि लाइनमैन ट्रांसफार्मर लगाने गया था। लेकिन परमिट रामबाग की जगह चौखण्डी फीडर का ले लिया था। लाइनमैन को ट्रांसफार्मर वाले स्थान की सही लोकेशन की जानकारी नहीं थी। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher