रीवा

रेल यात्री ध्यान दें! 1 से 3 मई के बीच रीवा-इंदौर ट्रेन सफर में होगी यह दिक्कते, पढ़ लीजिए नहीं होगी परेशानी...

Rewa-Indore Express Train
x
Rewa-Indore Express Train: विंध्य के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है।

विंध्य के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रीवा से इंदौर, महू को चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग आगामी 1 से 3 मई तक परिवर्तित रहेगा। जानकारी के अनुसार रीवा से इंदौर के बीच इस ट्रेन का आवागम मक्सी स्टेशन रेलमार्ग से होगा। बताया जा रहा है की उक्त तीन दिवस ट्रेन बीना स्टेशन होकर नहीं जायेगी।

बता दें की इसको लेकर पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना जारी की है। रेलवे विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार पमरे अंतर्गत भोपाल-बीना रेलखण्ड पर निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। इस अवधि में पमरे ने अन्य दर्जनभर से अधिक यात्री ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया है। बताया जा रहा है की इसी क्रम में रीवा-इंदौर ट्रेन का मार्ग भी 3 दिन के लिए बदला गया है।

रेलवे ने बढ़ाई अवधि

रेल प्रसाशन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पमरे से गुजरनी वाली 15 जोड़ी रेलगाडियों के विगत छः माह के प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छः माह तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले पिपरईगॉव, मियाना, बदरवास, रेहटवास, सुन्दलक, शामगढ़ एवं सुवासरा स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को विस्तारित किया गया है है।

प्रायोगिक हाल्ट अवधि को विस्तारित की जाने वाली रेलगाड़ियाँ :-

1) गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन को 17 सितम्बर 2023 तक और गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को 16 सितम्बर 2023 तक दोनो दिशाओं में पिपरईगॉव स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

2) गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन को 18 सितम्बर 2023 तक और गाड़ी संख्या 11120 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन को 19 सितम्बर 2023 तक दोनो दिशाओं में मियाना स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

(3) गाड़ी संख्या 21125 रतलाम भिण्ड एक्सप्रेस ट्रेन को 18 सितम्बर 2023 तक और गाड़ी संख्या 21126 भिण्ड रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन को 19 सितम्बर 2023 तक दोनो दिशाओं में मियाना स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

4) गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को 20 सितम्बर 2023 तक और गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन को 27 सितम्बर 20023 तक दोनो दिशाओं में बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराय बढ़ा दिया गया है।

5) गाड़ी संख्या 11125 रतलाम ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन को 19 सितम्बर 2023 तक और गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन को 20 सितम्बर 2023 तक दोनों दिशाओं में बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराय बढ़ा दिया गया है।

6) गाड़ी संख्या 11603/11604 बीना-कोटा-बीना एक्सप्रेस ट्रेन को 22 सितम्बर 2023 तक दोनों दिशाओं में रेहटवास स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

7) गाड़ी संख्या 11603/11604 बीना-कोटा- बीना एक्सप्रेस ट्रेन को 22 सितम्बर 2023 तक दोनो दिशाओं में सुन्दलक स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

8) गाडी संख्या 22631 / 22632 मदुरई -बीकानेर- मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन को 04 अक्टूबर 2023 तक दोनो दिशाओं में शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराय बढ़ा दिया गया है।

9) गाड़ी संख्या 22975 / 22976 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन को 07 अक्टूबर 2023 तक दोनो दिशाओं में शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है। 10) गाडी संख्या 12969 / 12970 कोयंबटूर-जयपुर-कोयंबटूर एक्सप्रेस ट्रेन को 05 अक्टूबर 2023 तक दोनो दिशाओं में शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

11) गाड़ी संख्या 12975 / 12976 जयपुर-मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 04 अक्टूबर 2023 तक दोनो दिशाओं में शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

12) गाड़ी संख्या 12939/12040 पुणे-जयपुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन को 03 अक्टूबर 2023 तक दोनों दिशाओं में सुवासरा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

13) गाड़ी संख्या 12955 / 12956मुंबई सेन्ट्रल- जयपुर-मुंबई सेन्ट्रल एक्सप्रेस ट्रेन को 02 अक्टूबर 2023 तक दोनों दिशाओं में सुवासरा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

14) गाडी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-भरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन को 01 अक्टूबर 2023 तक दोनो दिशाओं में सुवासरा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story