- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA: एलर्ट के बीच 20...
REWA: एलर्ट के बीच 20 घंटे से लगातार हो रही बारिश, बाढ़ की आशंका, शहर के मोहल्लों में बढ़ी आफत
रीवा / Rewa। मौसम विभाग के द्वारा जारी किये गये तीन दिन के भारी बारिश के एलर्ट के बीच लगभग 20 से रीवा में लगातार बारिश का क्रम जारी है। जिससे शहर के कई मोहल्लों में पानी भर गया है।
तो वहीं नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है। बाढ़ की संभावना को लेकर प्रशासन एलर्ट है। रीवा में बाढ़ का सबसे ज्यादा खतरा तराई अंचल के त्योंथर क्षेत्र में रहता है। टमस नदी के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार है।
बकिया डेम का बढ़ा जल स्तर
आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश से बकिया डैम का जल स्तर बढ़ गया है। जिससे डैम का गेट खोलने की तैयारी चल रही है। इस हेतु सेमरिया व सिरमौर थाने को एलर्ट किया गया है। तो वहीं टमस नदी के आसपास बसे लोगों को सतर्क किया गया है। बकिया डैम का गेट खुलने से टमस का जल स्तर बढ़ने की संभावना है और इसका सीधा असर तराई अंचल पर पड़ेगा।
शहर के कई मोहल्लों में भरा पानी
लगभग 20 की बारिश में रीवा शहर के कई मोहल्लों में पानी भर गया जिससे लोग परेशान हुए हैं। रानीातालाब सिंधी कालोनी के पास सड़क के बीच काफी समय से बने गड्ढे में एक वाहन धस गया।
पानी भरा होने के कारण गड्डा समझ में नहीं आया और वाहन फंस गया। बताया गया है कि सड़क के बीच यह गड्ढा समय से बना हुआ है लेकिन पाटने की जहमत जिम्मेदारों ने नहीं उठाई।
इसी तरह शहर के कई वार्डो में जल भराव की स्थिति बन गई है। ऐसे में यदि लगातार बारिश जारी रही तो शहर के लोगों की आफत बढ़ने की संभावना है।
थोड़ी बारिश में ही क्यों आती है शहर में बाढ़
गौर करने योग्य बात यह है कि यदि दो घंटे भी तेज बारिश हो जाय तो शहर के कई मोहल्ले जल मग्न हो जाते हैं। आखिर इसका क्या कारण है। बरसात के मौसम में यदि लगातार बारिश जारी रही तो शहर का क्या होगा।
यदि एक दशक पूर्व की बारिश का आकलन किया जाय तो लगातार सप्ताह भर बारिश होती थी लेकिन ऐसी स्थिति नहीं बनती थी।
अब हाल यह है कि दो घंटे की बारिश में ही शहर में आफत आ जाती है। जिस पर जिम्मेदारों को गौर करना होगा अन्यथा शहर के लोगों को आफत से कोई बचा नहीं पायेगा।