- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA : अनिश्चितकालीन...
रीवा। प्रदेश भर में नर्सो के चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन में शनिवार को रीवा नर्सेस ने यज्ञ-हवन करते हुए भण्डारा कराया। यज्ञ करते समय माताओं व बहनों ने कहा कि चौथी बार प्रदेश में आई भाजपा सरकार को अहंकार हो गया है। इसलिए अपने ही कर्मचारियों की बात सरकार में बैठे लोग नहीं सुन रहे है। जबकि हमारी सभी मांगे जायज है।
नर्स एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष अंबिका तिवारी ने बताया कि शनिवार को आंदोलन के दिन सुबह 9 बजे से सद्बुद्धि यज्ञ शुरू हुआ। जहां सभी नर्सें क्रमशः आगे आकर आहुतियां दी। फिर सभी नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शंख बजाकर आंदोलन का शंखनाद किया। प्रण लिया गया कि अब बिना मांगे पूरी हुए आंदोलन स्थल से नहीं हटेंगे।
अनिश्चितकालीन आंदोलन में सभी आंदोलनकारियों ने बैठकर भंडारे का प्रसाद लिया। जिसमे सभी नर्से जैसे डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन एवं डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सविर्सेज के साथ सभी मेडिकल कॉलेज की नर्से, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी व उप स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलाकर 650 नर्सों ने भंडारे का प्रसाद लिया है। साथ ही हाल ही में निष्कासित किए गए 80 वार्ड सर्वेंट भी आंदोलन में आवाज बुलंद कर रहे है।
नर्स बहनों के समर्थन में उतरा रॉयल राजपूत संगठन
रॉयल राजपूत संगठन ने नर्सेस एसोसियेशन की 12 सूत्रीय मांग का मेडिकल कालेज रीवा पहुंचकर एसोसियेशन के अध्यक्ष को संगठन का समर्थन पत्र सौपा वहीं प्रदेश के मु यमंत्रीए स्वास्थ्य मंत्रीए आयुक्त चिकित्सा शिक्षा एवं संचालक चिकित्सा शिक्षा को समर्थन पत्र भेजा। रॉयल राजपूत संगठन के संभागीय अध्यक्ष प्रशांत सिंह बघेल ने कहा कि कोरोना महामारी काल 2020 से लगातार जून 2021 तक हमारी नर्से वहनें अपने जान कीबवाजी लगाकर कोरोना पेसेन्टों की सेवा में लगी रहीं। जब उन्होने अपनी न्यायोचित मांग सरकार के सामने रखी तो सरकार की सांस फूलना चालू हो गई। रॉयल राजपूत संगठन के संभागीय अध्यक्ष, प्रशांत सिंह बघेल, राकेश सिंह बघेल, आशीष सिंह परिहार, सचिन सिंह ने प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नर्स बहनों की 12 सूत्रीय मांगों के समुचित निराकरण के लिए पहल करे अन्यथा रॉयल राजपूत संगठन पूरे प्रदेश में नर्स बहनों के समर्थन में आन्दोलन करेगा।