रीवा

Rewa Housing Assistance Scheme: आवास सहायता योजना अन्तर्गत 560 विद्यार्थियों को मिली 73 लाख 53 हजार रूपये की मदद

Business Idea
x
आवास सहायता योजना अन्तर्गत 73 लाख 53 हजार रूपये की मदद की गई.

रीवा (Rewa News): अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को गत 4 वर्षों में जिले में आवास सहायता योजना के तहत मदद दी गयी। इस अवधि में 560 विद्यार्थियों को 73 लाख 53 हजार 200 रूपये की राशि उपलब्ध करायी गयी।

जनजातीय विभाग के जिला संयोजक एसडी सिंह परिहार से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18 में 218 छात्रों को 27 लाख 82 हजार 300 रूपये तथा 64 छात्राओं को 8 लाख 46 हजार 700 रूपये सहित कुल 36 लाख 29 हजार रूपये की मदद दी गयी। जबकि वर्ष 2018-19 में 129 छात्रों को 16 लाख 90 हजार 400 रूपये तथा 43 छात्राओं को 5 लाख 69 हजार 400 रूपये सहित कुल 22 लाख 59 हजार 800 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी।

इसी प्रकार वर्ष 2019-20 में आवास सहायता योजना के तहत 71 छात्रों को 9 लाख 83 हजार 400 रूपये तथा 34 छात्राओं को 4 लाख 74 हजार सहित कुल 14 लाख 57 हजार 400 रूपये की मदद दी गयी जबकि वर्ष 2020-21 में 7 हजार रूपये की राशि आवास सहायता योजना के तहत प्रदान की गयी।

उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के जो विद्यार्थी गृह नगर से बाहर अन्य शहरों में अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें वहाँ आवास के लिए संभाग स्तर पर 2000 रूपये, जिला स्तर पर 1250 रूपये तथा विकास खंड एवं तहसील स्तर पर 1000 रूपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता दी जाती है।

Next Story