रीवा

रीवा: बिना अतिरिक्त राशि दिए मिलेगी गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी

रीवा: बिना अतिरिक्त राशि दिए मिलेगी गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी
x
घरेलू एलपीजी गैस का उपयोग करने वालों को निर्धारित राशि पर गैस सिलेण्डर रिफिल कराने की सुविधा है।

Rewa News: घरेलू एलपीजी गैस का उपयोग करने वालों को निर्धारित राशि पर गैस सिलेण्डर रिफिल कराने की सुविधा है। गैस वितरण करने वाली कंपनी के वितरक उपभोक्ता को बिना किसी अतिरिक्त राशि के गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी करते हैं। जिले में गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी की अतिरिक्त राशि के संबंध में वर्ष 2020 एवं 2021 में जिला स्तर से आदेश जारी किए गए थे। इन दोनों आदेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि एलपीजी गैस सिलेण्डर की रिफिल के लिए निर्धारित राशि पर ही वितरण एजेंसी होम डिलेवरी करे। उपभोक्ता को इसके लिए कोई अतिरिक्त राशि नहीं देनी है।

वितरण एजेंसी अधिक दूरी होने पर भी वितरक को बिना अतिरिक्त चार्ज के भरे हुए सिलेण्डर घर तक पहुंचाएं। सभी गैस वितरक आदेश का पालन सुनिश्चित करें। अतिरिक्त राशि लेने के संबंध में यदि किसी तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Next Story