- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA: खेत में उगा रखे...
REWA: खेत में उगा रखे थे 7 फ़ीट के गांजा के पेड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
MP Rewa News: खेत में गांजा की खेती करने वाले अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खेत में लगे सात-सात फिट के दो हरे गांजा के पेड़ को पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी अधेड़ कृष्णा साकेत पुत्र स्व. परदेशी साकेत निवासी भलुहई थाना गढ़ को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। गौरतलब है कि पूर्व में सेमरिया पुलिस ने भी एक ऐसे ही मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था।
घर के समीप ही तैयार कर रखे थे पेड़
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़ थाना के लालगांव चौकी अंतर्गत भलुहई निवासी अधेड़ कृष्णा साकेत अपने घर के समीप ही खेत में गांजा की खेती कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खेत में दबिश दी। जहां से पुलिस ने गांजा के दो हरे पेड़ जब्त किया। जब्त दोनो गांजा के पेड़ की कीमत 10 हजार बताई गई है।
विंध्य में बढ़ रहा नशे का कारोबार
विंध्य क्षेत्र में नशे के कारोबार में काफी तेजी के साथ इजाफा देखने को मिला है। विशेष रूप से रीवा, सतना, सीधी जिले में मादक पदार्थों की बिक्री में पिछले 8 माह के अंतराल में काफी वृद्धि हुई है। आए दिन रीवा और सतना जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद नशे के कारोबार में पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है। आंकड़ो की माने तो 90 प्रतिशत मामलों कफ सिरप की खेप जहां यूपी से आती है वहीं गांजा उड़ीसा से मंगाया जाता है। इसके बावजूद नशे के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगा पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
वर्जन
भलुहई गांव में अधेड़ गांजा की खेती कर रहा था। पुलिस ने आरोपी अधेड़ को गांजा के दो पेड़़ के साथ पकड़ लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
स्ंजीव शर्मा, चौकी प्रभारी लालगांव
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher