रीवा

रीवा के होनहार छात्र हर्ष ने बढ़ाया मान, तैयार की हेल्थ डिवाइस, देश-विदेश में चर्चा, पहला छात्र जो पीएम मोदी से होगा रूबरू

Harsh Vajpayee with Family
x

Harsh Vajpayee with Family

रीवा के होनहार छात्र हर्ष वाजपेयी से पीएम नरेंद्र मोदी आमने-सामने बैठ कर करेगे बात.

रीवा। कहते है कि प्रतिभाएं महज बड़े शहर या महानगरों में ही नही होती है बल्कि हुनरमंद छात्र कहीं भी अपनी बुद्धि का लोहा मनवाने के बाध्य कर देते है। ऐसे होनहार छात्रों में मध्यप्रदेश के रीवा का हर्ष वाजपेयी (Harsh Vajpayee) भी शामिल हो गया है। उसने रीवा ही नही बल्कि मध्यप्रदेश और देश का मान बढ़ाया है।

जहां होनहार छात्र हर्ष वाजपेयी ने हेल्थ के लिए एक ऐसी डिवाईस तैयार की है कि कोई भी व्यक्ति कहीं से भी बैठे-बैठे अपने लोगो के हेल्थ की जानकारी ले सकते है तो रीवा का शायद यह पहला छात्र होगा जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ मुलाकात कर रहे है बल्कि बैठ कर उससे सीधे तौर चर्चा करेगे। इसके लिए हर्ष को दिल्ली बुलाया गया है।

दिल्ली ट्रेन से हो रहा रवाना

हर्ष वाजपेयी आज 27 मार्च को रीवा-आनंद विहार ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे चर्चा करेगे। रेलवे स्टेशन पर ही कई सामाजिक संस्थाएं हर्ष को सम्मानित करेंगी। 9वी कक्षा में पढ़ने वाले हर्ष की इस उपलब्धि पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रीवा एवं जबलपुर के समस्त स्टाफ ने उन्हे शुभकामनाएं दी हैं।

हर्ष ने तैयार की ईजी हेल्थ डिवाइस

जानकारी के तहत रीवा के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में पढ़ने वाले छात्र हर्ष बाजपेयी द्वारा एक डिवाइस तैयार किया गया है। जिसका नाम ईजी हेल्थ है, इससे घर बैठे शरीर की दो प्रमुख माप जिसमे तापमान व पल्स रेट को मापा जा सकता है। इसके लिए यह डिवाइस मात्र 15 सेकंड में वाईफाई से जुड़े हुए डेटाबेस और एप में चला जाता है। जिसको विश्व मे कही भी देखा जा सकता है।

हर्ष का कहना है कि कोरोना के समय हेल्थ को लेकर लोग परेशान थें और वे अपने इस रिसर्च में जुट गए, शुरुआत में सफलता मिली तो उसके द्वारा इसमें ईमेल और फोन कॉल अलर्ट सिस्टम भी जोड़ा। ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर डिवाइस तुरंत अलर्ट कर सके। इससे फायदा यह होगा कि विश्व के किसी कोने में बैठा व्यक्ति अपने परिजनों के स्वास्थ्य के विषय मे जान सकेगा और समय पर उपचार करा स्केगा। बताया जाता है कि हर्ष का यह डिवाइस सस्ता और मरीजो के लिए काफी उपयोगी है। जिसे पॉकेट में भी रखा जा सकता है।

देश-विदेश में सम्मानित हुई डिवाइस

बताया जाता है कि हर्ष के इस नवाचार को अमेरिका, चीन, ब्रिटेन सहित 11 देशों के बीच ग्लोबल इनोवेशन और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में 7 अंतर राष्ट्रीय पुरुष्कार, एटीएल मैराथन में टॉप 300 प्रोजेक्ट्स, टेक एक्स पो 2020 में टॉप 20 प्रोडक्ट्स में शामिल, आईवाईआईआइसी में सेंट्रल ज़ोन से विजेता एवं राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित, एटीएल स्पेस चैलेंज में टॉप 5 में शामिल है।

हर्ष इन्हे बता रहे अपना प्रेरणा स्रोत

हर्ष ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अटल इनोवेस मिशन मप्र के रीजनल मेंटर संयम छाजेद, लैब प्रभारी चंद्रकिरण गुप्ता, जबलपुर संभाग के उपायुक्त ताजुद्दीन शेख, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य चंदन कोहली, पिता विजय वाजपेयी जो कि एमपीसीए के वरिष्ठ अम्पायर है और कई बड़ी उपलब्धियां उनके खाते में हैं। माता रोली बाजपेयी जो कि शिक्षिका सहित सहयोगियों को दिया है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story