- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa-Govindgarh...
Rewa-Govindgarh Railway Line: रीवा- गोविंदगढ़ रेल लाइन को लेकर गुड न्यूज़, इस महीने से शुरू होगी ट्रेन सुविधा
Rewa Govindgarh Rail Line
Rewa-Govindgarh Railway Line: पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मण्डल के अंतर्गत आने वाले रीवा से गोविंदगढ़ के बीच 20 किलोमीटर नई रेल लाइन का शुक्रवार को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत्त, मुम्बई मनोज अरोरा द्वारा संरक्षा की दृष्टि से सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच. ई. लाइन, सम्बद्ध उपकरण, तथा सिग्नलिंग आदि का विस्तार से निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा। सीआरएस ने इस दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए वहीं उम्मीद जताई गई कि नए साल से
सीआरएस द्वारा नई रेल लाइन में स्पीड ट्रायल भी किया गया। गोविंदगढ़ से रीवा रेल लाइन का स्पीड ट्रायल होने के बाद सीआरएस श्री अरोरा ने उक स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य के मॉडल एवं ले- आउट प्लान के पहलुओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने रेल लाइन, बिज, एसईजे, सइड गेज, समपार फाटक, टर्न आउट, ट्रैक फॉरमेशन एवं स्टेशन, आधारभूत संरचनाओं, के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में हो रहे कार्यों के बारे में सीआरएस को अवगत कराया गया।
गोविंदगढ़ तक ट्रेन का संचालन शुरू ही जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीआरएस के साथ पमरे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मनोज कुमार अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रचंधक (संचालन) प्रिंस विक्रम, सोनियर डीएसटीई (को) विवेक गुप्ता, सीनियर 1- डीएससी अरुण त्रिपाठी, डिप्टीसीई ब्रिज लाइन एम एल जैन एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
दिखी सुरक्षा
नई रेल लाइन के कार्य को प्रगति को देश्यले सीआरएस मनोज अग्रेता स्पेशल टेन से रीवा पहुंचने के पश्चात रीवा से गोविंदगढ़ का मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक पॉइंट नंबर 150 बी एवं रेलवे कॉसिंग तथा पॉइंट नंबर 130 बी का निरीक्षण करते हुए स्लीप्स स्पेसिंग गैप, रेलवे ट्रैक, बिज एवं उसकी मैपिंग को देखा। रेलये बिज के स्थान एवं सिलपरा स्टेशन के कॉसओवर, टर्न आउट, कॉसिंग, चेक रेल, टर्न आउट गेज और रेलखण्ड पर बने लेवल कामिंगों का निरीक्षण किया। गोविंदगढ़ स्टेशन की कॉसओवर, टर्न आउट, कॉसिंग, गेज, सउसिंग का निरीक्षण करते हुए गोविंदगढ़ स्टेशन का भी निरीक्षण किया।