- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: हाईटेंशन विद्युत...
रीवा: हाईटेंशन विद्युत तार की जद में आ गई मोबाईल पर बात कर रही युवती, गंभीर रूप से झुलसी
Rewa MP News: मोबाईल से बात करते हुए एक युवती 11 हजार केव्ही लाइन की जद में आ गई और वह गंभीर रूप से झुलस गई। यह घटना रीवा जिले के हनुमना कस्बे की है। जहां हादसे की शिकार हुई रमेश जैसवाल की पुत्री रूपा जैसवाल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घर की छत पर कर रही थी बात
बताया जा रहा है कि हादसे की शिकार हुई 19 वर्षीय रूपा घर की छत पर मोबाईल से बात कर रही थी। इसी बीच उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह बेहोश हो गई। स्थानिय लोगों का कहना है छत के पास से ही बिजली का करंट दौड़ता हाई टेंशन तार निकला हुआ है और मोबाइल के रेडिएशन से करंट की जद में युवती आ गई, जिससे वह हादसे का शिकार हो गई।
विधायक ने पहुचाया अस्पताल
हादसे का शिकार हुई युवती नवनिर्वाचित पार्षद की पुत्री है। जिस समय यह घटना हुई, वहां मौके पर मउगंज विधायक प्रदीप पटेल मौजूद थें और वे युवती को अपने वाहन से अस्पताल लेकर पहुचे। घटी घटना को लेकर अब पुलिस भी जांच कर रही है, जांच के बाद असली वजह सामने आएगी।