रीवा

रीवा को मिली एक और बाईपास की सौगात, गोविंदगढ़ के लोगों को मिलेगी राहत

रीवा को मिली एक और बाईपास की सौगात, गोविंदगढ़ के लोगों को मिलेगी राहत
x
पीडब्ल्यूडी विभाग से मिली वित्तीय स्वीकृति, 4 किमी का लंबे बाईपास का होगा निर्माण

रीवा। गोविंदगढ़ के लोगों को भारी वाहनों से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। अब कस्बे के अंदर से होकर भारी वाहन नहीं गुजरेंगे। क्षेत्र में नवीन बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इसकी स्वीकृति पीडब्ल्यूडी से मिल गई है। करीब 19 करोड़ 40 लाख की लागत से 4 किमी लंबा बाईपास बनाया जाएगा। गोविंदगढ़ बाईपास (स्टेट हाइवे गोविंदगढ़, चुरहट एवं गोविंदगढ़-बेला) को लोक निर्माण विभाग ने स्थाई वित्तीय समिति की 250वीं बैठक में अनुमोदित कर स्वीकृति दी है।

स्थानीय विधायक नागेंद्र सिंह ने इस मसले को लेकर पूर्व में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखा था, जिसमें गोविंदगढ़ बाईपास बनाने की मांग रखी थी। विगत सितम्बर में बदवार स्थित रीवा-सीधी टनल के उद्घाटन के दौरान रीवा दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से उन्होंने एक बार फिर गोविंदगढ़ बाईपास बनाने के लिए पत्राचार किया था। जिस पर लोक निर्माण विभाग ने 1 अक्टूबर को वित्तीय स्वीकृत देकर बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर दिया। गोविंदगढ़ बाईपास बन जाने से न केवल गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि रीवा-सीधी व सतना के लोगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी का माध्यम बनेगा।

एक और मार्ग के लिए मिली स्वीकृति

इसके अलावा, बहुप्रतीक्षित मांग डीही- महसांव मुख्य मार्ग निकलने वाली पड़रिया से महिया तक पहुंच मार्ग 297 लाख रुपए की लागत से 3 किलोमीटर लंबाई की सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने स्वीकृति दी है। इस सड़क के बन जाने से कई गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। अब चुनाव निपट चुके हैं। ऐसे में शीघ्र ही उक्त दीनों मार्ग के निर्माण की कार्यवाही विभाग द्वारा आरम्भ की जायेगी।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story