रीवा

एक्शन में आया रीवा वन विभाग: एक ट्रक अवैध लकड़ी फिर पकड़ी

एक्शन में आया रीवा वन विभाग: एक ट्रक अवैध लकड़ी फिर पकड़ी
x
अवैध लकड़ियों का परिवहन करने वालें। के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई जारी है।

रीवा। अवैध लकड़ियों का परिवहन करने वालें। के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई जारी है। शनिवार को भी वन विभाग की टीम ने मऊगंज में एक ट्रक लकड़ी पकड़ी है। वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि रीवा से लगातार लकड़ियों का अवैध परिवहन किया जा रहा था।

बिना टीपी और फर्जी टीपी के सहारे लकड़ियां यूपी ले जाई जा रही थी। इस पर डीएफओ ने कड़ाई बरती तो अब हर दिन अवैध लकड़ियां पकड़ी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को यूकेलिप्टस से भरे ट्रक को बॉर्डर पार कराने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान वन परिक्षेत्र मऊगंज अंतर्गत हनुमना की टीम ने ट्रक को पकड़ डाला। इस टीम में परिक्षेत्र सहायक हनुमना बसंतलाल पाण्डेय, रामकलेश साकेत वनरक्षक, संदीप पाण्डेय वनरक्षक, अनिल शर्मा वनरक्षक, भुवनेश्वर प्रसाद मिश्रा वनरक्षक शामिल रहे। टीम ने अवैध तरीके से ले जाई जा रही लकड़ी को पकड़ कर रेंज ऑफिस में खड़ा कराया है। इसकी कीमत हजारों में आंकी जा रही है। कार्रवाई के दौरान ड्राइवर किसी तरह का दस्तावेज टीम के सामनें प्रस्तुत् नहीं कर पाया .

Next Story