- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: गैस सिलेण्डर...
रीवा: गैस सिलेण्डर फटने से लगी आग, दो भैंसो की हुई मौत, गृहस्थी का सामान हुआ खाक
रीवा: गढ़ थाना अंतर्गत जरहा गांव में बीती रात गैस सिलेण्डर फटने से घटित आगजनी की घटना में दो भैंसो की जहां मौत हो गई वहीं गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है।
बताया गया है कि जरहा निवासी नरेन्द्र उपाध्याय और उनका परिवार बीती रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में गया था। देर रात फरियादी के घर में तेज आवाज के साथ सिलेण्डर फट (Gas cylinder) गया। देखते ही देखते फरियादी के मकान और गौशाला में आग लग गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना फरियादी को मोबाइल के माध्यम से दी गई। लेकिन जब जब फरियादी पहुंच पाता उसकी दो भैंसो और एक बछडे़ की आग की जद में आने से मौत हो गई। फरियादी की माने तो आगजनी के कारण दो लाख का खाद्यान्न और चार लाख का मकान भी जल कर नष्ट हो गए हैं।
चली गई थी लाइट
आगजनी की जब यह घटना हुई तो गांव में लाइट भी चली गई थी। जिसके कारण आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई। लेकिन ग्रामीणों की कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher