- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: नहर फूटने से...
रीवा: नहर फूटने से लबालब हुए खेत,फसलों को हो रहा भारी नुकसान, बेपरवाह बने जिम्मेदार
रीवा। बाणसागर जलाशय का पानी किसानों के लिए अमृत के सामान है लेकिन गुणवत्ता विहिन नहरे और लापरवाहो की वजह से यह पानी किसानों के लिए समस्या भी बना रहा है। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के झारिया 320 गांव से सामने आया है। जंहा शिवपुर्वा नहर फूट जाने के कारण नहर का पानी आसपास के खेत में फैल रहा है।
खराब हो रही फसल
ग्रामीण किसानों का कहना है कि नहर फूट जाने से उसका पानी पूरे क्षेत्र में भर रहा है। इससे खेत में खड़ी फसल खराब हो जाएगी। किसानों ने अथक परिश्रम करके अपनी फसले तैयार की है और अब फसलें पक कर खेतों में खड़ी है। ऐसी स्थित में नहर का पानी फसलों को बबार्द कर रहा है। इतना ही नही झारिया गांव की जो नहर टूटी वह मेड़ बधन में सुरंग बनाकर पानी बह रहा है। जिससे हादसे की भी आशंका बनी हुई है।
नही सुन रहे जिम्मेदार
ग्रामीणो को आरोप है कि नहर फूट जाने के सबंध में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन इस अभी तक कोई कदम नही उठाया गया है। जिसके चलते एक तरफ फसले खराब हो रही है तो दूसरी तरफ नहर का पानी बबार्द हो रहा है।
गुणवत्ता पर सवाल
जिस तरह से रीवा जिले मे लगातार नहर फूटने की घटनाएं सामने आ रही है। उससे नहरों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए जा रहे है। नहर निर्माण के समय गुणवत्ता का ध्यान नही दिया गया। जिस के चलते नहर जगह-जगह से फूट रही। इससे हर तरह से नुकसान उठाना पड़ रहा है।