- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: संपत्ति हड़पने के...
रीवा: संपत्ति हड़पने के लिए पिता को बता दिया मृत, शिकायत करने पर हुआ खुलासा
रीवा: संपत्ति की लालच में एक पुत्र ने अपने पिता को न सिर्फ मृत घोषित कर दिया बल्कि अपने जीवित पिता का मृत्यू प्रमाण पत्र तक बनवा दिया। शिकायत लेकर थाने पहुंचे पिता द्वारा घटना की शिकायत थाने में की गई। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल आरोपी पुत्र को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी पुत्र को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। यह मामला है जिले के रायपुर कर्चुलियान थाने के पड़रिया गांव का।
शपथ पत्र और सचरा में भी बताया पिता को मृत
रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने बताया कि 21 अक्टूबर 2021 को पड़रिया निवासी रामायण शुक्ला ने थाने में आवेदन दिया कि उसके पुत्र अजय शुक्ला ने संपत्ति की लालच में उसे मृत घोषित कर दिया है। आरोपी ने अपने पिता का फर्जी मृत्यू प्रमाण पत्र, शपथ पत्र और सचरा में भी उसे मृत बताते हुए कागजात तहसील कार्यालय रायपुर कर्चुलियान में जमा करके जमीन अपने नाम कर ली है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई।
जांच से चला पता
बताया गया है कि मामले की जांच करते हुए रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने तहसील कार्यालय से आरोपी द्वारा जमा किए गए दस्तावेज मांगे। इसी कड़ी में गत दिवस तहसील कार्यालय द्वारा पुलिस द्वारा मांगे गए दस्तावेज पुलिस को सौंपे गए। जांच में पुलिस ने देखा कि आरोपी ने जो दस्तावेज तहसील कार्यालय में जमा किए थे उसमें उसने अपने पिता का फर्जी मृत्यू प्रमाण पत्र, शपथ पत्र में पिता को मृत बताना, और सचरा में पिता के नाम के आंगे मृतक लिखा हुआ था। शिकायत की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी पुत्र को धर दबोचा।
इनका कहना है
रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव ने बताया कि संपत्ति की लालच में आरोपी पुत्र ने अपने पिता को ही मृत घोषित कर दिया। जबकि आरोपी का पिता जीवित है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।