- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: जंगली सुअर के...
रीवा: जंगली सुअर के हमले में पिता की मौत पुत्र घायल
रीवा (Rewa News): सोहागी थाना के ढखरा गांव में जंगली सुअर के हमले में जहां पिता पंचकेश हरिजन की मौत हो गई वहीं पुत्र रामसुदीप हरिजन 15 वर्ष घायल हो गया। घायल पुत्र का ईलाज चाकघाट के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बीती बुधवार की शाम दोनो पिता-पुत्र अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। इसी दरमियान वहां पहुंचे जंगली सुअरों के झुंड ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। जंगली सुअरों के इस तरह से अचानक किए गए हमले से पिता-पुत्र कुछ समझ नहीं पाए। जंगली सुअरों ने पिता-पुत्र को बुरी तरह से जख्मी कर घायल कर दिया। पिता-पुत्र के चीखने की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पिता-पुत्र को बचाया।
अस्पताल पहुंचने के पहले पिता की मौत
लहुलुहान अवस्था में ग्रामीण पिता-पुत्र को लेकर चाकघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। बताया गया है कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही पिता की मौत हो गई। चिकित्सालय पहुंचे पिता का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्र का ईलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है। पुत्र की हालत भी गंभीर बताई गई है। मृतक के शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
झोपड़ी में बैठे थे पिता-पुत्र
सोहागी पुलिस ने बताया कि खेत के समीप ही बनी घास-फूस की झोपड़ी में बैठ कर पिता-पुत्र खेत की रखवाली कर रहे थे। इसी दरमियान खेत की फलस को नष्ट करते हुए वहां पहुंचे जंगली सुअरों ने पिता-पुत्र पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।