- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा : किसान संगठनों...
रीवा : किसान संगठनों ने बजाई थाली,किया पीएम के मन की बात का विरोध
रीवा : किसान संगठनों ने बजाई थाली,किया पीएम के मन की बात का विरोध
रीवा। किसानो के विभिन्न सगंठन के लोगो ने रविवार को शहर में थाली बजाई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का विरोध किये है। शहर के कोठी कम्पाउन्ड से थाली बजाते हुये किसान सगठन के लोग निकले और घोड़ा चौराहा से होकर वापस अग्रसेन चौक पर उनकी रैली समाप्त हुई।
VIVO, SAMSUNG के स्मार्टफोन ख़रीदे 20% OFF में
रीवा : किसान संगठनों ने बजाई थाली,किया पीएम के मन की बात का विरोध
लगाये नारे
रैली में जंहा शामिल लोग थाली बजा रहे थे वही चौराहे पर किसान बिल को लेकर सरकार के निर्णय का विरोध करते हुये नारे बाजी भी की है। इस दौरान किसान संगठन के लोगो में जबदस्त आक्रोश देखा गया।
मन की बात से नही चलेगा काम
किसान बिल के विरोध में उतरे शिव सिंह, माकपा के गिरिजेश सिंह सहित अन्य सभी ने कहां कि मोदी सरकार बिल लाकर किसानों को संकट में खा कर रही है और मोदी मन की बात करते है। जरूरत है कि वे बिल की बात करे और महीनों इस ठंड में बैठे किसानो से बात करे। जिससे समस्या का हल निकल सकें।
आनोखा रहा प्रदर्शन
किसान संगठनो का यह प्रदर्शन अनोखा रहा। जहा पूरे जोष के साथ वे थाली बजाते हुये शहर के सड़को से निकले।