रीवा

Rewa: किसानो की हुई मौज, समर्थन मूल्य पर हुई 838203 क्विंटल गेंहू की खरीद

Rewa: किसानो की हुई मौज, समर्थन मूल्य पर हुई 838203 क्विंटल गेंहू की खरीद
x

जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक अप्रैल से सहकारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के अंतिम 5 दिन शेष हैं। गेंहू खरीदी की अंतिम तिथि 20 मई है। इस संबंध में प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिले में 15 मई तक 17715 किसानों से 838203 क्विंटल गेंहू की खरीद अब तक की गयी है। इसके लिए किसानों को 201 करोड़ 16 लाख 89 हजार की राशि मंजूर की गयी है। उपार्जित गेंहू का सुरक्षित भण्डारण कराया जा रहा है। अब तक खरीदे गये गेंहू में से 716251 क्विंटल गेंहू का परिवहन किया जा चुका है। अब तक किसानों के बैंक खाते में 115 करोड़ 93 लाख रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। गेंहू खरीदी के लिए अब तक 23529 किसानों ने स्लॉट बुक किये हैं।

--------------------------------------------

मतगणना की तैयारियाँ देख सकते हैं उम्मीदवार

रीवा 15 मई 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। संसदीय क्षेत्र में शामिल सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों की ईव्हीएम इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए विधानसभावार स्ट्रांग रूम में सुरक्षित हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिए 4 जून की तिथि निर्धारित की गई है। इस दिन प्रात: 8 बजे से विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में मतगणना आरंभ होगी। मतगणना के लिए इंजीनियरिंग कालेज में निर्धारित गणना कक्षों में आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने कहा है कि मतगणना के लिए विभिन्न विभाग आवश्यक प्रबंध 20 मई से आरंभ करेंगे। मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधि जायजा ले सकते हैं। अधिकृत व्यक्ति को वैध प्रवेश पत्र के साथ ही मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति होगी।

Next Story