रीवा

रीवा / किसान आज 30 जून तक चना विक्रय कर सकते हैं / पढ़ें आज के सरकारी समाचार

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
रीवा / किसान आज 30 जून तक चना विक्रय कर सकते हैं / पढ़ें आज के सरकारी समाचार
x
किसान आज 30 जून तक चना विक्रय कर सकते हैं रीवा 29 जून 2020. किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से

किसान आज 30 जून तक चना विक्रय कर सकते हैं

रीवा 29 जून 2020. किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चना खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जिन किसानों ने चना विक्रय करने के लिए अपना पंजीयन कराया है।

वे आज 30 जून तक उपार्जन केन्द्रों में चना विक्रय कर सकते हैं। किसानों का चना विक्रय करने के लिए उपार्जन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गयी है।

रीवा / आज के सरकारी समाचार / 29 June, 2020 / यहाँ पढ़ें…

किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक यू.बी. बागरी ने बताया कि जिन कृषकों के द्वारा चना खरीदी केन्द्रों में 15 Ïक्वटल के मान से विक्रय किया गया है वे किसान शेष 5 Ïक्वटल चना उपार्जन केन्द्रों में विक्रय कर सकते हैं। चना खरीदी हेतु पोर्टल खुला रहेगा।

चना विक्रय के लिए यह कृषकों को अंतिम अवसर होगा। समस्त खरीदी केन्द्र प्रभारी अपने स्तर से किसानों को एसएमएस जारी कर कृषकों का चना खरीदना सुनिश्चित करें।


किसानों ने 50250 हेक्टेयर में की बोनी

रीवा 29 जून 2020. किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक यू.बी. बागरी ने बताया कि खरीफ सत्र 2020 के लिए क्षेत्राच्छादन हेतु 360460 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। जिसके विरूद्ध आज दिनांक तक किसानों द्वारा 50250 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी कर ली गयी है।

उप संचालक ने बताया कि जिले में बीज भण्डारण के लिए 42360 Ïक्वटल का लक्ष्य रखा गया है जिसके विरूद्ध निजी एवं सहकारी संस्थाओं में 46797.65 Ïक्वटल बीज का भण्डारण कर कृषकों को 36469.50 Ïक्वटल बीज का वितरण किया जा चुका है।

कलेक्टर ने रीवा के कटरा मोहल्ला एवं ग्राम देवलिहनपुर्वा को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया

जिले में उर्वरक भण्डारण के लिए 31427 मैट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके विरूद्ध जिले में अब तक 19071 मैट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण कर कृषकों को 7855 मैट्रिक टन उर्वरक वितरित किया जा चुका है। जिले में खाद एवं बीज की कमी नहीं है।

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story