- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA : पूर्व मंत्री को...
रीवा। यदि हमारा कर्म अच्छा है तो सराहना मिल ही जाती है। फिर चाहे कोई अपना हो या गैर यह मायने नहीं रखता है। अच्छा कर्म करने वाला सबका हो जाता है। कुछ इसी तरह के कार्य पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल कर रहे हैं। गुरुवार को पूर्व मंत्री का केंद्रीय जेल परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम था। जहां पौधरोपण करने के बाद जेल का भ्रमण किया। उन्होंने देखा कि इस भारी गर्मी में जेल बंदियों का जीवन काफी संकट में है। उनके द्वारा तुरंत बंदियों को गर्मी से राहत देने के लिये 125 सीलिंग फैन की सौगात दी गई।
नगर का हर कैम्पस हरियाली से आच्छादित होगा: राजेन्द्र
नगर को हरा भरा बनाने के लिए युद्धस्तर पर चलाये जा रहे ग्रीन रीवा अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय जेल परिसर में कचनार, पुत्रजीवा, नीम, कदम्ब, मौलश्री आदि पौधों का रोपण विधायक राजेन्द्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में किया गया। पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर कर हर कैम्पस हरियाली से अच्छादित होगा। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री शुक्ल ने जेल की बैरकों के भ्रमण में बंदियों को गर्मी में बड़ी राहत प्रदान करते हुए सभी बैरकों में 125 सीलिंग फैन लगाने की सौगात दी।
केन्द्रीय कारागार में आयोजित पौधारोपण समारोह में जिला कलेक्टर ड. इलैयाराजा टी, सीसीएफ आनन्द कुमार सिंह, डीएफओ चन्द्रशेखर सिंह, ग्रीन रीवा अभियान के प्रभारी डॉ मुकेश येंगल, उप अधीक्षक सेन्ट्रल जेल रविशंकर सिंह एवं वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डीके सारस ने भी पौधों का रोपण किया।
कारागार कैम्पस की व्यवस्था देखी
विधायक राजेन्द्र शुक्ला एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा ने जेल के सम्बन्ध में जेल अधिकारी रविशंकर सिंह एवं कल्याण अधिकारी डीके सारस से पूरी जानकारी लेने के साथ ही जेल की विभिन्न बैरकों का भ्रमण किया। कारागार कैम्पस की साफ सफाई देखकर उन्होंने खुलकर प्रशंसा की और जेल बंदियों की दिक्कतों पर संज्ञान लेते हुए शुद्ध पेयजल, टॉयलेट आदि के लिए निर्देशित किया और बेहतर सहयोग के लिए आश्वस्त किया। परिसर में सीमा से दुगुने निरुद्ध बंदियों की परेशानी को समझते हुए उन्होंने 125 अविलंब लगाए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की और इसके लिए आर्थिक मदद की। इस अवसर पर अभियान के प्रभारी डा. मुकेश येंगल ने नगर के विभिन्न संस्थानों में वन विभाग के सहयोग से किये जा पौधारोपण की जानकारी प्रदान की।
पौधारोपण समारोह में प्रभारी जेल अधीक्षक रविशंकर सिंह, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डीके सारस, सहायक अधीक्षक संजू नायक, यशवन्त शिल्पकार, पूजा मिश्रा, संगीत शिक्षक राजेश शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक, समाजसेवी परमजीत सिंह डंग, पार्षद प्रकाश सोनी, जनसंपर्क से श्रवण श्रीवास्तव, निज सहायक राजीव तिवारी सहित सेन्ट्रल जेल एवं वन विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।