- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के शासकीय...
रीवा के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में विवाद, प्राचार्य से शिकायत
Rewa Engineering College
रीवा (Rewa News): रीवा के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले फाइनल ईयर के छात्रों में विवाद का मामला सामने आया है। सोमवार को छात्रों का एक गुट प्राचार्य से अपनी शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा और साथी छात्रों पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। पीड़ित छात्र अभिषेक दुबे का कहना है कि कॉलेज प्रशासन न्याय पूर्ण कार्रवाई करें अन्यथा वे आंदोलन-प्रदर्शन एवं कोई भी कदम उठा सकते है।
कॉलेज के पीड़ित छात्र अभिषेक दुबे का आरोप है कि हॉस्टल में रहने वाले 4 सहपाठी छात्र 27 जनवरी को उसे जबरदस्ती उठा कर सुनसान स्थान पर ले गए और उसके साथ मारपीट किया। जिससे वह काफी व्यथित है और कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगा रहा है।
प्राचार्य ने क्या कहा?
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने इस सबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताए कि कई छात्र एक जुट होकर शिकायत किए है। जिसमें एक छात्र ने मारपीट आदि का आरोप लगाया है। हमने इस संबंध में दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर पूछताछ की तो मारपीट जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है, छात्रों के बीच मामूली विवाद था। आगे ऐसा न हो इसके लिए दोनों पक्षों को समझाइश दे दी गई है अगर आगे ऐसी कोई भी घटना सामने आती है तो सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।