- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: जिला तथा जनपद...
रीवा
रीवा: जिला तथा जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन कार्यक्रम तय, जानिए तिथियां
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
22 July 2022 10:05 PM IST
x
रीवा जिले में पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो चुके हैं। अब निर्वाचित सदस्यों द्वारा जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं ग्राम पंचायत के पंचों द्वारा उप सरपंच का चयन किया जाएगा।
Rewa Panchayat Chunav 2022: रीवा जिले में पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो चुके हैं। इनके द्वारा निर्वाचित सदस्यों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत के पंचों द्वारा उप सरपंच का चयन किया जाएगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा ग्राम पंचायतों के उप सरपंच पद के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार हैं
उप सरपंच पद का चुनाव कराने के लिए प्रथम सम्मिलन
- विकासखण्ड हनुमना, मऊगंज तथा नईगढ़ी की ग्राम पंचायतों में 24 जुलाई,
- विकासखण्ड रीवा, रायपुर कर्चुलियान तथा गंगेव में 25 जुलाई एवं
- विकासखण्ड सिरमौर, जवा तथा त्योंथर में 26 जुलाई 2022।
जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए प्रथम सम्मिलन
- विकासखण्ड हनुमना मऊगंज, नईगढ़ी, रीवा एवं रायपुर कर्चुलियान में 27 जुलाई तथा
- विकासखण्ड गंगेव, सिरमौर, जवा तथा त्योंथर में 28 जुलाई 2022।
- जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 29 जुलाई को प्रथम सम्मिलन होगा।
Next Story