रीवा

रिश्वतखोरों का गढ़ बना रीवा: जनपद CEO को ₹13000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने किया ट्रेप, महीने भर के अंदर दूसरा सीईओ घूस लेते पकड़ाया

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
7 Jan 2023 1:15 PM IST
Updated: 2023-01-07 07:44:46
रिश्वतखोरों का गढ़ बना रीवा: जनपद CEO को ₹13000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने किया ट्रेप, महीने भर के अंदर दूसरा सीईओ घूस लेते पकड़ाया
x
Rewa Mauganj CEO Lokayukta Trap News: रीवा के नेहरू नगर में रिश्वत लेते नईगढ़ी एवं मउगंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ लिया है

Rewa Mauganj CEO Shailesh Kumar Pandey Lokayukta Trap News: रिश्वत खोरों के खिलाफ रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। उसी के तहत शुक्रवार की शाम नईगढ़ी एवं मउगंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेश कुमार पांडे (Shailesh Kumar Pandey) को रीवा लोकायुक्त ने 13000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। यह कार्रवाई सीईओ के रीवा नेहरू नगर स्थित किराए के घर में की गई है। लोकायुक्त ने सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

यह है मामला

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने कार्रवाई के सबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि फरियादी शिवेन्द्र पटेल निवासी ढ़नगन तहसील मऊगंज ने शिकायत किया था कि सीईओ शैलेश पांडे उनसे वाहन का रुका हुआ बिल भुगतान करने एवं पुलिस मे दर्ज शिकायत वापस लेने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे है। शिकायत की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।

डीएसपी के नेतृत्व में पहुची टीम

शिकायत के आधार पर शुक्रवार की शाम लोकायुक्त की टीम शहर के नेहरू नगर स्थित सीईओ के कमरे में पहुची थी। जहां शिकायत कर्त्ता शिवेन्द्र पटेल ने रिश्वत के 13000 रूपये सीईओ को देकर चलने लगा, तो वही मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया और कार्रवाई की है।

दो जनपदों की कमान

ज्ञात हो कि रिश्वत लेते पकड़े गए सीइओं शैलेश कुमार पांडे नईगढ़ी जनपद पंचायत के सीईओ है, जबकि मउगंज जनपद का उन्हे अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ऐसे में वे दो जनपदों के सेंकड क्लास अधिकारी है, बावजूद इसके वे रिश्वत ले रहे थें और लोकायुक्त के हाथों पकड़े गए।

लगातार पकड़े जा रहे सीईओ

ज्ञात हो कि रीवा लोकायुक्त ने एक पखवाड़े के अंदर सीईओ के खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई की गई है। इसके पूर्व रीवा जनपद की महिला सीईओ को उसके कार्यालय में रिश्वत के रूपये के साथ लोकायुक्त ने पकड़ा था, तो वही मऊगंज के सीईओं को पकड़ा गया है।

20 सदस्यी टीम ने की कार्रवाई

सीईओं के खिलाफ मिली शिकायत के बाद एसपी ने उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम बनाई थी। जिसमें निरीक्षक प्रवेंद्र कुमार, दो पंच साक्षी सहित 20 सदस्यीय टीम कार्रवाई के लिए रीवा के नेहरू नगर पहुची थी।

Next Story