- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: एमपी उच्च शिक्षा...
रीवा: एमपी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के खिलाफ FIR की मांग! माता सीता को लेकर अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप
Rewa News: मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) का एक बयान जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें मोहन यादव ने कहा की सीता माता का वनवास तलाकशुदा जैसे था और उनकी समाधि आत्महत्या की तरह थी, उच्च शिक्षा मंत्री के इसी बयान को लेकरNSUI ने आपत्ति दर्ज की है.रीवा NSUI कार्यकर्ताओं ने रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मोहन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठाई है.
एनएसयूआई प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी अभी, के नेतृत्व में NSUI कार्यकर्त्ता Rewa SP दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते हुए एफआईआर की मांग उठाई।SP को आवेदन देते हुए इस बात पर निंदा की है एक उच्च शिक्षा मंत्री जो देश की आस्था और विश्वास व आदर्श के प्रतीक राम भगवान की धर्मपत्नी माता सीता के त्याग और तपस्या को जो तलाकशुदा बोलता है वह बहुत ही निंदनीय है.
NSUI ने कहा FIR दर्ज करो
NSUI कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्री राम की धर्मपत्नी की समाधी लेने को उच्च शिक्षा मंत्री आत्महत्या बोलता है, जो निम्न स्तर की घृणित मानसिकता को दर्शाता है. और ऐसे व्यक्ति सामाजिक सौहाद्र व जनमानस को ठेस पहुंचाने व सर्व समाज की आस्था के विपरीत हैं. जिसको लेकर आईपीसी की धारा 295 ए के तहत व अन्य आवश्यक धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। भाजपा के ऐसे मंत्री व विधायक जो भगवान राम पर अपनी राजनीति की दुकान चलाते हैं व जिनका नाम लेकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकते हैं आज उन्हीं का यह चरित्र सामने आया है, जिसका एनएसयूआई विरोध करती है।
इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष विपिन मिश्रा विक्कू, सोशल मीडिया संयोजक,सर्वेश मिश्रा,धीरज द्विवेदी, मानवेंद्र सिंह गहरवार, सर्वेश शर्मा ,अमित सिंह गहरवार,श्रेयांक द्विवेदी,वेदनारायण तिवारी सुरेश शुक्ला,धर्मराज साकेत,राजकरण कोल,अमित साकेत,हिमांशु तिवारी,अजीत अंसारी, क्रांति तिवारी ,विपुल साहू,अरुणेंद्र मिश्र,अमन द्विवेदी, अभिषेक साकेत,प्रशांत तिवारी ,राहुल द्विवेदी,रोहित साकेत,अजय सिंह, उदय दाहिया, रचित रजक आदि उपस्थित रहे।
NSUI प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी ने कहा कि- सीता माता के त्याग व तपस्या को तलाक व आत्महत्या बताना मंत्री मोहन यादव का दोहरा चरित्र उजागर करता है:
मोहन यादव ने सीता माता को लेकर क्या कहा
Mohan Yadav , Higher Education Minister , Madhya Pradesh on Mata Sita pic.twitter.com/xMKUK0bbQM
— Anshul (@anshul_aliganj) December 20, 2022
गौतलब है कि मोहन यादव ने सीता माता की एक तलाकशुदा महिला से तुलना की थी उन्होंने अग्निपरीक्षा को आत्महत्या से कम्पेयर किया था. जिसका विरोध शुरू हो गया है