- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA: SGMH में...
REWA: SGMH में डॉक्टर्स और स्टाफ पर जानलेवा हमला! MLA के भतीजे ने हंगामा मचाया, पुलिस ठंडा गई
REWA: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मौजूद संजय गांधी हॉस्पिटल (SGMH) में ऑन ड्यूटी डॉक्टर्स, नर्स और अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की घटना का मामला सामने आया है. मेडिकल स्टाफ पर जानलेवा हमला करने वाले सभी आरोपी मैहर (Maihar) के बताए गए हैं. इस मारपीट के तार BJP MLA से भी जोड़े जा रहे हैं. डॉक्टर्स ने बताया की 12 अक्टूबर की देर रात मैहर के 50 से ज़्यादा लोग एक घायल युवक को हॉस्पिटल लेकर आए थे. और सभी एमरजेंसी वार्ड में घुसने की कोशिश कर रहे थे. सभी ने शराब पी रखी थी. डॉक्टर्स ने मरीज का इलाज शुरू किया इसी बीच सत्ताधारी नेता से डॉक्टर की फोन पर बात कराई गई. तभी भीड़ ने डॉक्टर्स, नर्स, वार्डबॉय पर धावा बोल दिया।
इस मामले में रीवा की पुलिस ठंडी पड़ गई है. इस घटना के बाद संजय गांधी के स्टाफ में भारी आक्रोश है. मामला बीजेपी विधायक से जुड़ा है इसी लिए पुलिस कोई एक्शन लेने से डर रही है. आरोप है है कि इस घटना में मैहर MLA नारायण त्रिपाठी के भतीजे विकास त्रिपाठी अपने दोस्तों के साथ एक घायल को लेकर हॉस्पिटल आया था. उसी ने हॉस्पिटल में हंगामा किया और दोस्तों के साथ मिलकर डॉक्टर्स सहित नर्स, वार्ड बॉय, और गार्ड को पीटा।
संजय गांधी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स से मारपीट का पूरा मामला
मिडिया से बात करते हुए डॉक्टर ने बताया कि बुधवार रात मैहर से तकरीबन 50 लोग एक मरीज को लेकर हॉस्पिटल में घुस गए. मैहर के सरला इलाके में मरीज सड़क हादसे में घायल हुआ हुआ था. एमरजेंसी वार्ड में घायल का ट्रीटमेंट शुरू किया गया. लेकिन शराब के नशे में चूर भीड़ एमरजेंसी वार्ड के अंदर घुसने की कोशिश करने लगी. हॉस्पिटल स्टाफ ने उन्हें बाहर रहने के लिए कहा तो भीड़ वहीं हंगामा करने लगी. कुछ देर बाद किसी बीजेपी नेता से डॉक्टर की बात कराई गई. तभी अचानक से मरीज को लेकर आए लोगों ने मेडिकल स्टाफ में हमला कर दिया। डॉक्टर्स से लेकर नर्सों और वार्डबॉय को बुरी तरह पीटा गया.
करीब 50 लोग आए थे, सभी दारु पाई हुए थे. उन्होंने एक ड्यूटी डॉक्टर को असाल्ट कर दिया है. हमारे पास वीडियो हैं. बिना कुछ कहे, उन्होंने किसी नेता ने हमारी बात करवाई। और हॉस्पिटल में तमाशा करने लगे. भीड़ ने मेरे ऊपर अटैक कर दिया। नर्सों पर हमला हुआ, उन्हें अपने कपड़े तक बदलने पड़े. मेरे और मेरी सिस्टर्स और वार्डबॉय सहित गार्ड को उन्होंने पीटा है. मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई है. कहा गया कि मरीज को कुछ हुआ तो तुम भी नहीं बचोगे। मैंने कहा मुझे अपना काम करने दीजिये। फोन में बात करने वाले ने ये भी कहा था कि मेरे लोगों को अंदर क्यों नहीं ले रहे हो? मैंने कहा कि नियम के अनुसार मरीज के साथ सिर्फ 2 अटेंडर ही जा सकते हैं. मैंने सभी को अंदर जाने से मना किया तो मेरे साथ मारपीट हुई. मुझे नहीं मालूम फोन में किससे बात करवाई गई मगर वो कोई नेता थे. - डॉ आशीष द्विवेदी SGMH
MLA की गाड़ी से आए थे हमलावर
इस घटना में मारपीट करने वाली भीड़ में कुछ ऐसे लोग भी थे को BJP MLA की कार से हॉस्पिटल पहुंचे थे, पता चला है कि उन्होंने ने ही डॉक्टर्स पर हमला किया है.डॉक्टर्स की पिटाई के मामले में रीवा पुलिस ठंडी पड़ गई है. इस घटना में डॉक्टर्स के अलावा कोई और कुछ कहने के लिए तैयार ही नहीं है। हॉस्पिटल में महिला नर्सों को भी पीटा गया है मगर सत्ताधारी पार्टी के नेता से जुड़ा मामला है तो कोई एक्शन नहीं लेना चाहता है. हालांकि रीवा एसपी नवनीत भसीन ने कहा है कि वीडियो हमारे पास आए हैं, जांच करने के बाद एक्शन लिया जाएगा