- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA : एसएएफ जवान का...
रीवा। एसएएफ की 25वीं बटालियन में पदस्थ एक जवान के सुसाइड का मामला सामने आया है। बताया गया कि लक्ष्मणबाग आश्रम में सी कंपनी का कैंप पड़ा था। जहां से देर रात आरक्षक उठकर बाहर निकला और नदी के किनारे रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। सुबह जब बटालियन के अन्य जवान नदी की ओर टहलने गए तो आरक्षक का शव फंदे से लटका मिला। आनन फानन में आला अधिकारियों को सूचना देकर बिछिया पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची बिछिया पुलिस ने शव को बरामद किया। साथ ही परिजनों को सूचना दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सतीश निगवाह पिता गोपाल निगवाह निवासी बड़वानी एसएएफ की 25वीं बटालियन रीवा में पदस्थ था। जिसकी सी कंपनी का कैंप लक्ष्मण बाग स्थित बापू भवन में पड़ा था। वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी करने के बाद रात में सो गया।
साथ ही अन्य जवान जैसे ही सो गए तो सतीश निगवाह रात में नदी के किनारे पहुंचा और फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब कुछ जवान नदी की ओर टहल रहे थे, तभी सतीश का शव पेड़ से लटकता दिखा। ऐसे में एसएएफ के अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एसएएफ के जिम्मेदारों ने परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दी।
दबी जुबान बात आ रही सामने
दबी जुबान अन्य एसएएफ के जवानों ने कहा है कि उसका बाहर कहीं प्रेम संबंध था। जिससे वह कई महीनों से परेशान रहता था। हालांकि प्रेम प्रसंग के बाद कुछ अनबन भी हुई थी। जिसके बाद आरक्षक ने शादी कर लिया था। फिर कोई नई अड़चन आ गई थी। इसलिए परेशान होकर शायद आत्मघाती कदम उठा सकता है।
बता दें कि पांच दिन पहले शाहपुर थाने के खटखरी चौकी में पदस्थ आरक्षक वरुण तिवारी निवासी बकिया जिला सतना ने सुसाइड कर लिया था। उस दिन आरक्षक ने सुसाइड से पहले कमरे को अंदर से बंद कर रखा है। फिर परिजनों की मौजूदगी में गेट तोड़कर शव बाहर निकाला था। वहीं अब रीवा जिले में दूसरे आरक्षक की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है।