- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA : कोरोना कर्फ्यू...
रीवा (Rewa News)। कोरोना कफ्र्यू की सीधी मार सब्जी व्यापारियों पर पड़ रही है। यही कारण है कि जिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे वह सड़कांे पर पड़ी हैं और उन्हें कोई छूने वाला नहीं है। यहां तक कि मवेशी भी नहीं पहुंच रहे हैं। जो सब्जियां लोग महंगे दामों के कारण खरीदने से हिचकिचाते थे आज वह सब्जी सड़कों में पड़ी हुई है। व्यापारियों ने महंगी सब्जियां गोभी, बैगन, टमाटर, धनिया आदि सड़कों पर फेंक दी है। सब्जी व्यापारियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उन्हें कोविड 19 का पालन करते हुए सब्जी बिक्री करने की छूट प्रदान की जाय। वहीं व्यापारियों का कहना है कि कोरोना कफ्र्यू के कारण सब्जी की खपत भी घटी है जिस कारण भी नुकसान हो रहा है।
व्यापारियों ने बयां किया दर्द
व्यापारियों ने कहा है कि जिले में लगे कोरोना कर्फ्यू के कारण ग्राहक सब्जी लेने नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे उनकी सब्जियांें की बिक्री नहीं हो पा रही है और प्रतिदिन काफी सब्जियां खराब हो रही हैं। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने थोक सब्जी विक्रेताओं के लिए सुबह से 12 बजे तक के लिये सब्जी का समय निर्धारित किया गया है जबकि ठेला व्यापारियों को पूरे दिन सब्जी बिक्री करने की छूट प्रदान की गई है लेकिन पुलिस लाठियां भांजना शुरू कर देती है जिससे वह काफी परेशान हैं।
सब्जी किसानों की बढ़ी परेशानी
वहीं सब्जी किसानों का कहना है कि कोरोना कफ्र्यू के कारण व्यापारी सब्जी लेने से इंकार कर रहे हैं जिससे उन्हें महंगी सब्जियां फेंकना पड़ रहा है। जो कुछ व्यापारी थोड़ा बहुत ले भी रहे हैं तो बहुत कम दाम में खरीद रहे हैं जिससे उनकी पूंजी नहीं निकल पा रही है। जिससे उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि पूंजी लगाकर और मेहनत से सब्जी तैयार किया है लेकिन बाजार बंद होने से व्यापारी सब्जी लेने से इंकार कर रहे हैं जिससे किसान सब्जी फेंक घर लौट रहे हैं।
लगातार दूसरे साल खा गए गच्चा
सब्जी की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि पिछले लाॅकडाउन के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा और पंूजी डूब गई। यह सोचकर कि इस साल ठीक-ठाक रहेगा और कहीं से उधार कर्ज लेकर सब्जी लगवाई लेकिन लगातार दूसरे साल कोरोना कफ्र्यू लगने से गच्चा खा गये और काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर यही हाल रहा तो वह कहीं के न रह जाएंगे। शासन-प्रशासन से छूट देने की मांग
सब्जी व्यापारियों एवं किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उन्हें कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सब्जी विक्रय करने की दिनभर की छूट प्रदान की जाय जिससे वह संकट से निपट सकें अन्यथा उनके सामने भूखों मरने की समस्या खड़ी हो सकती है। क्योंकि उनके पास सब्जी व्यवसाय के अलावा जीवन यापन का कोई दूसरा साधन नहीं है।