- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- सड़क निर्माण को लेकर...
सड़क निर्माण को लेकर रीवा कलेक्टर का बड़ा निर्देश, तुरंत ध्यान दे
Rewa Collector Pratibha Pal
रीवा (Rewa News): कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा करायें जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्य त्वरित गति से पूरे करायें तथा इनमें गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाय। कलेक्टर ने कहा कि वर्षाकाल से पूर्व कार्यों को पूर्ण करें तथा ऐसे कार्य जो प्रभावित न हों।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्रवार निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिये। सड़क निर्माण कार्यों में सीमांकन की स्थिति में संबंधित एसडीएम से संपर्क कर कार्य को सुचारू ढंग से कराये जाने के निर्देश कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिये।
सड़क निर्माण के कार्य त्वरित गति से पूरे करायें - कलेक्टररजहा गौरी मौहरिया मार्ग के निर्माण में आ रही भू अर्जन संबंधी बाधा को तत्काल निराकृत कराने के निर्देश बैठक में दिये गये। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी की अनुपस्थित पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अनुपस्थित उपयंत्रियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जो ठेकेदार कार्य न कर रहे हो उन्हें तत्काल टर्मिनेट करें तथा सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करायें।