रीवा

Rewa Collector Pratibha Pal का बड़ा एक्शन, 5 कर्मचारियों के वेतन रोके

Rewa Collector Pratibha Pal
x

Rewa Collector Pratibha Pal

Rewa Collector Pratibha Pal का बड़ा एक्शन.

रीवा (Rewa News): जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में अनुपस्थित संतोष, जितेन्द्र वर्मा, माया सोनी, पुष्पराज तिवारी एवं नारायण प्रसाद मिश्रा का वेतन रोकेने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना की उपलब्धि की जानकारी ली। जिले में परियोजना स्तर पर अनुपातिक उपलब्धि कम होने पर परियोजना जवा, हनुमना एक, रीवा एक, त्योंथर एवं सिरमौर दो के सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए

कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय को निर्देशित किया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना का जिले में तत्परता से क्रियान्वयन कराएं तथा परियोजना स्तर पर लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ संबंधितों को शीघ्र दिलाए जाने के निर्देश भी दिए गए और कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधान कारक निराकरण मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान किया जाए। परियोजना स्तर पर भी विभागीय योजनाओं का लाभ संबंधितों को मिले तथा शिकायतों का पूर्णत: निराकरण हो

Next Story