रीवा

लापरवाह कर्मचारियों पर फूटा रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का गुस्सा, दिया चौका देने वाला दंड

लापरवाह कर्मचारियों पर फूटा रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का गुस्सा, दिया चौका देने वाला दंड
x
मामला राजस्व महा अभियान समीक्षा में हुई लापरवाही उजागर होने पर कलेक्टर ने किया दंडित.

Rewa Riyasat News: राजस्व महा अभियान 2, 0 अभियान की तैयारी बैठक के दौरान हल्का बार पटवारी से जानकारी टू इन के दौरान पटवारी की लापरवाही उजागर हुई है उल्लेखनीय मामला यह है कि नवीन महाविद्यालय सभा कक्ष में राजस्व महा अभियान समीक्षा बैठक हुई जिसमें एक लापरवाह पटवारी बास हल्का रामायण साकेत को निलंबित किया गया है वहीं पर दूसरी ओर दर्जन भर से ऊपर पटवारी के खिलाफ कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए लोक सेवक अधिनियम के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए साथ दिवस का वेतन काटने के निर्देश जारी हुए हैं इतना ही नहीं बल्कि कुछ पटवारी के विरुद्ध वेतन वृद्धि रोके जाने का भी कलेक्टर श्रीमती पल में निर्देश दिए हैं.

इस कार्यवाही से पटवारी में हड़कंप मचा हुआ है पटवारी संघ का बयान जो कलेक्टर रीवा के कार्यवाही के विरोध में आया है कहां तक सही है कुछ कहा जाना संभव है लिहाजा कलेक्टर श्रीमती पाल के करवाई जिले के आम नागरिकों किसानों साहित्य अन्य सामाजिक संगठन के लोगों ने कलेक्टर श्रीमती पाल के निर्णय स्वागत योग्य है पटवारी संघ का विरोधाभास बयान आने से आम नागरिकों में आक्रोश का माहौल है विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल से आग्रह किया है कि जो पटवारी हल्का से नदारत रहते हैं.

शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही करते हैं उनका वेतन वृद्धि या सात दिवस का वेतन काटना यह दंड लोक सेवक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई अतिसराहनी है किसान संघ के तहसील अध्यक्ष बृजभूषण मिश्रा महेंद्र तिवारी डॉक्टर विष्णु देव कुशवाहा लवकुश गुप्ता राजकुमार गुप्ता सुभाष मिश्रा बालेंद्र शेखर तिवारी राजेंद्र गुप्ता बृजेश वर्मा राजाराम शर्मा दिलीप तिवारी यादवेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने कलेक्टर श्रीमती पाल कोसों पर गए 6 सूत्री मांगों पर विचार करते हुए कमलेश पांडे पटवारी हल्का मंनगवा एवं आबी वीरेंद्र तिवारी सतीश वर्मा सहित अन्य पटवारी हल्का से निर्धारित रहते हैं सीमांकन बरसाना खसरा सुधार आदेश को दरकिनार करते हुए कंप्यूटर में फिटिंग ना करना पीड़ित किसान से मनमानी रिश्वत से आरोपित पटवारी के विरुद्ध निलंबित किए जाने की मांग की है लिहाजा राजस्व महा अभियान समीक्षा के दौरान पटवारी की उदासीनता लापरवाही उजागर होने पर की गई कार्रवाई का जो विरोध है पटवारी संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता कर रहे हैं इससे जाहिर होता है कि यह नेता गिरी का जमा जोड़ा पहन कर नेतागिरी अधिक और नौकरी नहीं करते हैं कुछ पटवारी एक ही स्थान पर 3 वर्ष से अधिक से जमे हुए हैं इनको भी हटाया जाना उचित होगा बरहाल कलेक्टर श्रीमती पाल के द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध करने वाले संघ के पदाधिकारी पटवारी के विरुद्ध लोक सेवक अधिनियम के विपरीत आरोप लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए किंतु राजस्व महा अभियान समीक्षा दौरान हेकड़ी दिखाने वाले पटवारी के विरुद्ध 7 दिन का वेतन काटने एवं एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश कलेक्टर श्रीमती पाल की कार्यवाही काम है ऐसे लापरवाह लोक सेवकों की विरुद्ध निलंबन एवं बर्खास्त की कार्यवाही होना चाहिए क्योंकि पटवारी के काले कारनामों के चलते किसान आम नागरिक में खासा आक्रोश का माहौल निर्मित

Next Story