रीवा

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिए जरूरी निर्देश, तुरंत ध्यान दे

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिए जरूरी निर्देश, तुरंत ध्यान दे
x
कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022-23 के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को प्रात: 10 बजे से शासकीय विधि महाविद्यालय जयंती कुंज रोड में की जाएगी।

रीवा: कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022-23 के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को प्रात: 10 बजे से शासकीय विधि महाविद्यालय जयंती कुंज रोड में की जाएगी। काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में काउंसलिंग दल को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि काउंसलिंग के समय पूरी गंभीरता व गहनता से अभ्यर्थियों के सुसंगत दस्तावेजों का निर्देशानुसार परीक्षण करें। अभ्यर्थियों के पहचान पत्र, अंकसूची, मूल निवास प्रमाण पत्र व आयु प्रमाण पत्र सहित अन्य सभी दस्तावेजों का मिलान व सत्यापन दल द्वारा किया जाए। काउंसलिंग टीम काउंसलिंग स्थल में प्रात: 9 बजे पहुंचकर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले। काउंसलिंग स्थल पर विशेषज्ञ मेडिकल दल भी उपस्थित रहे जो संदिग्ध प्रकरणों का परीक्षण कर सके। उन्होंने बताया कि विधि महाविद्यालय के 12 कक्षों में चयनित 377 अभ्यर्थियों का नियुक्त 12 दलों द्वारा काउंसलिंग की जाएगी।

कलेक्टर ने बैठक के उपरांत काउंसलिंग स्थल का भ्रमण कर विद्युत, पानी, सुरक्षा व पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बताया गया कि एनसीसी ग्राउण्ड में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी तथा विधि महाविद्यालय में संबंधित व्यक्तियों का ही प्रवेश हो सकेगा। कलेक्टर ने पुलिस विभाग को समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे सहित तहसीलदार व काउंसलिंग दल के सदस्य उपस्थित रहे।

Next Story