- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- त्योंथर की गढ़ी को लेकर...
त्योंथर की गढ़ी को लेकर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का बड़ा ऐलान, जाने
रीवा (Rewa News): कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कोल समुदाय के गणमान्य नागरिकों तथा प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में कोल समुदाय प्रमुख जनजाति समूह है। इसके विकास और कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
त्योंथर की गढ़ी का जीर्णोद्धार कराकर उसका पर्यटन केन्द्र के रूप में विकास किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सतना में शबरी माता जयंती में आयोजित हो रहे कोल महाकुंभ में रीवा जिले में कोल साहित्य की रचना करने वाले तथा समुदाय के अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कोल समुदाय के अधिक से अधिक व्यक्ति इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाएं।
बैठक में कोल समुदाय के विकास के लिए कई सुझाव दिए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल तथा अन्य सदस्यों ने कोल विकास प्राधिकरण बनाने का सुझाव दिया। बैठक में भगवान बिरसा मुण्डा की मूर्ति की स्थापना, अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के लिए पीजी हास्टल बनाने, भैरव बाबा मंदिर के पास स्थित शबरी माता मंदिर के विकास तथा रीवा में कोल संग्रहालय एवं सामुदायिक भवन बनाने का सुझाव दिया गया।
कलेक्टर ने कहा कि सभी मांगों के संबंध में समुचित प्रस्ताव संबंधित विभागों को भेजकर इनकी पूर्ति कराई जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक, जिला संयोजक डीएस परिहार, रवीन्द्र कोल, रामनरेश कोल, उपेन्द्र कोल, मनोज रावत, बिहारीलाल कोल, सोमेश्वर कोल, रमेश कोल, सीएम रावत, पार्षद दारा सिंह तथा अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।