- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा कलेक्टर मनोज...
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प एक्शन में, सेल्समैन के विरुद्ध दर्ज करायी FIR
Rewa MP News: रीवा नगर निगम (Rewa Nagar Nigam) के वार्ड क्रमांक 4 में अम्बेडकर महिला बहुउद्देशीय सहकारी उपभोक्ता भण्डार द्वारा उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाता है। इस दुकान से खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायते लगातार प्राप्त हो रही थी।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने दुकान की आकस्मिक जांच करायी जिसमें खाद्यान्न वितरण में अनियमितता तथा आवंटित खाद्यान्न की हेरा-फेरी सामने आयी। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने उचित मूल्य दुकान के सैल्समैन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी साथ ही उचित मूल्य दुकान को निलंबित करने के आदेश दिये हैं।
टीएल बैठक संपन्न
कलेक्ट्रेट सभागार में 6 मार्च को प्रात: 11 बजे से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा करेंगे। बैठक में गेंहू उपार्जन, बिजली की आपूर्ति, सिंचाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन की तैयारी की समीक्षा की जायेगी। सभी संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
लाडली बहना योजना की तैयारी बैठक आज
लाडली बहना योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस योजना में पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से भरे जायेंगे। इस योजना के कियान्वयन के तैयारियों के समीक्षा बैठक 6 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में टीएल बैठक के बाद आरंभ होगी। संबंधित अधिकारियों, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, बैंकों के प्रतिनिधियों तथा महिला एवं विकास विभाग के परियोजनाओं से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।