- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: रतहरा तालाब...
रीवा: रतहरा तालाब सौंदर्यीकरण, सिविल लाइन पार्क तथा जिला अस्पताल OPD भवन को लेकर रीवा कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
Rewa Collector Pratibha Pal
कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पुनर्घनत्वीकरण योजना के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि भवनों के निर्माण के साथ-साथ जन उपयोगी निर्माण कार्यों को पुनर्घनत्वीकरण योजना में प्राथमिकता दें। रतहरा तालाब के सौंदर्यीकरण, सिविल लाइन में पार्क निर्माण तथा जिला अस्पताल के नवीन ओपीडी भवन का कार्य तेजी से पूरा कराएं। सभी निर्माण एजेंसियाँ समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कराएं।
पुनर्घनत्वीकरण योजना से रीवा में संपन्न हुए महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा पूरे प्रदेश में है। रीवा में इस योजना की सफलता का अनुसरण अन्य जिले कर रहे हैं। इसलिए पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरे कराएं। बैठक में कलेक्टर ने पुनर्घनत्वीकरण योजना के सभी सात प्रोजेक्टस की समीक्षा की।
कलेक्टर ने कहा कि शासकीय मुद्रणालय के स्थान पर बनाए जा रहे भवन का निर्माण मई माह तक पूरा कराएं। शासकीय मुद्रणालय शासन द्वारा बंद कर दिया गया है इसलिए इस भवन में उसके लिए आरक्षित भूमि का अन्य शासकीय विभागों में उपयोग किया जाएगा। बीहर रिवर फ्रंट में स्वीकृत निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा कराएं। इसके निर्माण की सभी बाधाएँ दूर की जाएंगी। बसामन मामा में मंदिर निर्माण, भैरव बाबा मंदिर परिसर निर्माण का कार्य समय सीमा में पूरा कराएं।
हाउसिंग बोर्ड, जल संसाधन विभाग से प्राप्त 15 एकड़ जमीन पर आवासीय परिसर विकसित करे। सेन्ट्रल लाइब्रोरी तथा सर्किट हाउस का निर्माण भी समय सीमा में पूरा करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री अनुज सिंह ने बताया कि सर्किट हाउस का निर्माण 456 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने पुनर्घनत्वीकरण योजना के सभी सात प्रोजेक्टस के निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में आर्किटेक्ट विवेक दुबे, सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।