- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: निरीक्षण के...
रीवा: निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केंद्र में मिली अनियमितताएं, नोटिस जारी
Rewa MP News: मिली जानकारी के अनुसार सेवा केन्द्र मऊगंज (Mauganj) तथा नईगढ़ी (Naigarhi) का गत दिवस जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उस समय मौके पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जिसके कारण कलेक्टर मनोज पुष्प (Collector Manoj Pushp) ने मऊगंज लोक सेवा केन्द्र (Lok Seva Kendra) के संचालक मऊगंज मीना द्विवेदी (Meena Dwivedi) तथा नईगढ़ी लोक सेवा केन्द्र के संचालक मे. आदर्श इन्फ्राटेक को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
जनसम्पर्क विभाग के अनुसार मऊगंज लोक सेवा केन्द्र (Mauganj Lok Seva Kendra)में दो कर्मचारी बिना यूनिफार्म के पाए गए। कर्मचारियों की पंजी केन्द्र में संधारित नहीं पाई गई। लोक सेवा केन्द्र (Lok Seva Kendra) में सीसीटीवी कैमरा लगा नहीं पाया गया। लोक सेवा केन्द्र में 45 रुपए की रसीद दी जा रही है जिसमें 5 रुपए आवेदक की मांग पर आवेदन की प्रति प्रदान करने के लिए लिया जा रहा है। लेकिन किसी भी आवेदक को आवेदन की प्रति नहीं दी जा रही है। केन्द्र में नामांतरण के लिए निर्धारित 140 रुपए की रसीद के स्थान पर 150 रुपए लिए जा रहे हैं। लोक सेवा केन्द्र में साफ-सफाई तथा व्यवस्थाओं का भी अभाव पाया गया। जिसके कारण नोटिस दिया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केन्द्र नईगढ़ी में 3 कर्मचारी बिना आईडी कार्ड एवं यूनीफार्म के उपस्थित थे। केन्द्र में सीसीटीव्ही कैमरा लगा है लेकिन कार्य नहीं कर रहा है। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में गंदगी पायी गयी, बैनर ठीक से नहीं लगे, केन्द्र में संधारित पंजी में आवेदक का मोबाइल नंबर नहीं लिखा गया, आरसीएमएस नामान्तरण में 140 रूपये की रसीद की जगह 150 रूपये वसूले जा रहे थे। केन्द्र में संधारित पंजी में आवेदक के जाति का उल्लेख नहीं किया गया। केन्द्र में 4004 आवेदन प्राप्त हुए। निरीक्षण में यह बात सामने आयी कि आवेदक नकल ले गये हैं लेकिन नकल को डिस्पोज नहीं किया गया है। अत: लोक सेवा केन्द्र के संचालक को कर्तव्यों के निर्वहन एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।