
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा कलेक्टर ने दिए...
रीवा कलेक्टर ने दिए निर्देश: कूट रचित दस्तावेज मामले में दो पर एफआईआर दर्ज, नायब तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर

रीवा में फर्जी हस्ताक्षर और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कलेक्टर के निर्देश पर एडवोकेट विजय गुप्ता और तत्कालीन बाबू राजेश पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला सिरमौर तहसील का है।
जानकारी के अनुसार, सिरमौर में नायब तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का मामला सामने आया था। कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार मनोज शुक्ला की शिकायत पर सिरमौर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि 6 मार्च को नायब तहसीलदार मनोज शुक्ला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी रिपोर्ट पर विजय गुप्ता, निवासी बैकुण्ठपुर, और तत्कालीन खंड लेखक राजेश कुमार पांडेय के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 204, 318, 319, 336, 340 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।