रीवा

Rewa: भ्रमण पर निकले कलेक्टर व एसपी, लोगों को दी समझाइस, की कार्रवाई

Rewa: भ्रमण पर निकले कलेक्टर व एसपी, लोगों को दी समझाइस, की कार्रवाई
x
रीवा / Rewa। अपनी सख्त कार्रवाई के लिए पहचाने जाने वाले रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह जिला भ्रमण के दौरान सगरा तथा तराई अंचल गये। आम लोगों से मुलाकात करने के उद्देश्य से जगह-जगह रुके।

रीवा / Rewa। अपनी सख्त कार्रवाई के लिए पहचाने जाने वाले रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह जिला भ्रमण के दौरान सगरा तथा तराई अंचल गये। आम लोगों से मुलाकात करने के उद्देश्य से जगह-जगह रुके।

कलेक्टर और एसपी ने आम नागरिकों और व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी।

ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया। तो वहीं सगरा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर सिंह को कार्यालय में बैठा देखकर कार्रवाई करते हुए उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सगरा थाने में रूके कलेक्टर व एसपी

कलेक्टर रीवा इलैयाराजा टी के साथ जिला भ्रमण पर निकले थे। जिले के तराई क्षेत्र की जाते समय कलेक्टर और एसपी का काफिला अचानक ही सगरा थाने में रुक गया। थाने की व्यवस्था आदि का अवलोकन किया।

लेकिन इसी बीच प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर सिंह कार्यालय में बैठे मिले तो एसपी की यह बात कुछ हजम नहीं हुई।

एसपी ने की त्वरित कार्रवाई

जब से जिले की कमान एसपी राकेश कुमार सिंह ने सम्हाला है वह त्वरित कार्रवाई में देर न करने के लिए जाने जाते है। मामले की जानकारी होने के बाद वह तत्परता से निर्णय लेते है।

तराई भ्रमण पर कलेक्टर के साथ जा रहे एसपी सगरा थाने में रूके। थाने में प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर सिंह को फील्ड के बजाय थाने में मिले। जिस पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हे निलंबित कर दिया।

कलेक्टर ने की आमजन से चर्चा

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने जिला भ्रमण के दौरान आम लोगों से भी मुलाकात लोगों से उनका हाल-चाल जाना। वहीं लोगों को समझाइस देते हुए मास्क लगाने और सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी। लोगों से कहा कि वह बिना काम के घर से बाहर निकलने में परहेज करें।

अनलाक भले हो लेकिन सावधानी जरूरी: एसपी

एसपी राकेश कुमार सिंह ने अपने पुलिस के स्टाफ तथा आमजनों से कहा कि अनलाक भले हो लेकिन सावधानी आवश्यक है। पुलिस के जवानों को पूरी मुस्तैदी के साथ काम पर जुटे रहना है। अभी कोरोना की वजह से ब्लैक फंगस का खतरा बना हुआ है। ऐसे में आम लोग पुलिस का सहयोग करें।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story