- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- 24 घंटे के लिए रीवा...
24 घंटे के लिए रीवा शहर का बंद होगा पानी, 45 हजार परिवारों के तीन लाख लोग होगे प्रभावित
रीवा: कुठुलिया फिल्टर प्लांट (Kuthulia Water Filter Plant) में स्टैंड बाई पंप खराब यानि की आउट ऑफ ऑर्डर हो जाने के कारण उसके स्थान पर नया पंप लगाए जाने का काम किया जाएगा। जिससे शहर की पेयजल सप्लाई बाधित हो जायेगी। दरअसल पम्प न बदले जाने से किसी भी समय पानी सप्लाई बाधित हो सकती हैं। जिसके चलते प्रशासन समय रहते नए पम्प लगाए जाने की तैयारी कर लिया है।
24 घंटे बंद रहेगा पानी
कुठुलिया फिल्टर प्लांट का पम्प बदले जाने के लिए 6 जून की सुबह 7 बजे से पानी सप्लाई बंद हो जाएगी, यानि की सुबह 6 बजे का पानी लोगो को मिल सकेगा, जबकि 6 जून की शाम और 7 जून की सुबह कुठुलिया प्लांट से पानी की सप्लाई (Water Supply) नही हो सकेगी, यानि की इस दो वक्त का पानी नल उपभोक्ताओं को अपने सोर्स से ही करना होगा।
पानी का करें बचाव
मरम्मत कार्य एवं समस्या को देखते हुए शहर के लोगो को भी जागरूक होना पड़ेगा। सभी नल उपभोक्ताओं को इस अवधि के लिए पानी बचा कर रखना पड़ेगा। जिससे हाय तौब करने से वे बच सकें। नगर-निगम के पीएचई शाखा से मिली जानकारी के आधार पर शहर में 45 हजार परिवारों के लिए प्रति दिन नलों से पानी मुहैया कराया जाता है। यानि की तकरीबन 3 लाख लोगो के लिए आगामी दिनों पानी की समस्या आ आएगी।
शहर की इन टंकियों में नहीं होगा पानी का भराव
1- कुठुलिया टंकी
2- हॉस्पिटल टंकी वा हॉस्पिटल संप
3- कोठी टंकी
4- पडरा टंकी
5- ट्रांसपोर्ट नगर टंकी
6- पद्मधार कॉलोनी
7- दीनदयाल धाम
8- शंति बिहार कॉलोनी
9- विंध्यबिहार कॉलोनी
10- पीटीएस टंकी
11- इन्द्रा नगर नेहरूनगर
12- समान टंकी
13- रतहरा टंकी
वर्जन
कुठुलिया फिल्टर प्लांट के पम्प समस्या आ रही हैं। उसे बदले जाने का काम किया जाएगा। ऐसे में 24 घंटे पानी की सप्लाई हो पाना संभव नही हो पा रहा है। उपभोक्ता पानी का बचाव करके अपनी जरूरतों का पूरा करें।
एसएन दुबे, सहायक यंत्री, ननि पीएचई शाखा धोबियां टंकी