रीवा

रीवा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रूपलाल उईके का हुआ स्थानांतरण

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
11 March 2024 3:21 AM
Updated: 11 March 2024 3:22 AM
रीवा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रूपलाल उईके का हुआ स्थानांतरण
x
रीवा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रूपलाल उईके का स्थानांतरण नये ज़िले पांडुर्न के लिये हो गया है ।

पांडुरीवा: पुलिस स्थापना बोर्ड से अनुमोदन उपरान्त कार्यवाहक निरीक्षक रूपलाल उईके को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक जिला रीवा से जिला पॉदुर्ना स्थानान्तरित किया जाता है।

जिले के अंदर कार्य आवंटन, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा, इकाई में आमद देने पर किया जावेगा। इस हेतु मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग का पत्र क्रमांक-एफ-1-73/1998/ ब-2/दो, दिनांक 14/02/2007 एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल का पृष्ठॉकन कमांक/पुमु/1/भापुसे/1/379/2007, दिनॉक 19-02-2007 का पालन किया जावे।

मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश कमांक / एफ 6-1/2021/ एक/9 भोपाल, दिनॉक 24 जून 2021 द्वारा जारी स्थानान्तरण नीति 2021 के बिन्दु कमांक 42 के अनुसार अधिकारी को समयावधि में कार्यमुक्त किया जावे। यदि अधिकारी निलंबन में हो तो उन्हें कार्यमुक्त न करते हुए इस कार्यालय को अवगत कराया जावे।





Next Story