- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में डॉ. बीएल...
रीवा में डॉ. बीएल मिश्रा से छिना प्रभार, डॉ. केएल नामदेव बनाए गए सीएमएचओ
मध्यप्रदेश के रीवा में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा से एक बार फिर प्रभार छीन लिया गया है। अब डॉ. केएल नामदेव को सीएमएचओ बनाया गया है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पदभार ग्रहण करने 15 दिन का दिया समय
सूत्रों का कहना है कि वर्तमान में सीएमएचओ का प्रभार देख रहे डॉ. बीएल मिश्रा शुरू से ही विवादों में रहे हैं। यही वजह है कि इनका प्रभार एक बार फिर छीन लिया गया है। राजनैतिक सपोर्ट के कारण इन्हें रीवा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार सौंपा गया था किंतु इनकी आदतों में सुधार नहीं आ रहा था। सूत्रों के मुताबिक वह काम के प्रति लापरवाह थे, ऐसे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शायद यही वजह रही कि उनको एक बार फिर इस पद से हटा दिया गया है। अब उनके स्थान पर सतना जिले के उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. केएल नामदेव शल्य क्रिया विशेषज्ञ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है। डॉ. नामदेव को पदभार ग्रहण करने के लिए 15 दिन का समय प्रदान किया गया है।
6 महीने में दो बार छिना चार्ज
रीवा के सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा से विगत 6 महीने के अंदर दो बाद चार्ज छिना है। इसके पूर्व उनको इस पद से हटाकर डॉ. एनएन मिश्रा को प्रभार सौंपा गया था। जिसके चलते कार्यालय में काफी विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई थी। इस दौरान दोबारा चार्ज पाने के लिए डॉ. मिश्रा ने अच्छा खासा जोर लगा दिया था। किन्तु उन्हें तब सफलता मिली जब डॉ. एनएन मिश्रा सेवानिवृत्त हुए। लेकिन अब दो माह अंदर पुनः उनसे सीएमएचओ का प्रभार छीन लिया गया है। डॉ. केएल नामदेव को सीएमएचओ बनाया गया है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर सचिव द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।