रीवा

रीवा: 86 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, 1.25 लाख की वसूली

Rewa MP News
x
Rewa MP News: पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई ने वाहन चालकों को परेशान करके रख दिया है।

Rewa MP News: पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई ने वाहन चालकों को परेशान करके रख दिया है। स्थिति यह है कि दोनो विभागों ने 86 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 1.25 लाख रूपए राजस्व वसूले। चेकिंग के दौरान जिन वाहनों में खामियां पाई गई उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जुर्माने की कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई के दौरान जिला पुलिस बल के साथ ही पुलिस लाइन का बल भी मौजूद रहा।

इनके खिलाफ कार्रवाई

चेकिंग के दौरान पुलिस ने रीवा हाइवे में तेज गति से दौड़ रहे बसों की जांच इंटरसेप्टर के माध्यम से की गई। इसके अलावा ओव्हरलोडिंग, नशे में वाहन चलाने वाले चालक, क्लीनर, हेलमेट न पहनने वाले बाइक सवार के खिलाफ मोटरव्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। नियमों का पालन न करने वाले बस चालकों, ट्रक चालकों को नियम-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया।

यहां की चेकिंग

बताया गया है कि रीवा और रायपुर कर्चुलियान में वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने 33 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 66 हजार वसूले। थाना प्रभारी सोहागी के साथ ही परिवहन सुरक्षा स्क्वाड और चेक पोस्ट चाकघाट की टीम ने सोहागी हाइवे पर चेकिंग अभियान के दौरान 40 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की।

हनुमना चेपपोस्ट पर भी 10 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि इस दौरान तकरीबन 450 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें से 86 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर राजस्व वसूला गया। सभी वाहनों को मिला कर कुल सवा लाख का राजस्व वसूला गया।

ये रहे

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर कार्रवाई के दौरान आरटीओ मनीष त्रिपाठी, डीएसपी टैªफिक मनोज शर्मा, परिवहन सुरक्षा स्काॅड प्रभारी अजय मार्को, थाना प्रभारी यातायात दिलीप तिवारी, थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान पुष्पेन्द्र यादव, सोहागी टीआई ओपी तिवारी, हनुमना चेक पोस्ट प्रभारी आरबी सिंह उपस्थित रहे।

उपस्थित

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story