- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: 6 बसों पर हुई...
रीवा: 6 बसों पर हुई चालानी कार्यवाही, पकड़ा गया डंपर, बकाया था 5 लाख रुपए टैक्स
रीवा (Rewa News): परिवहन सुरक्षा स्क्वाड लगातार कार्यवाही कर रहा है। रीवा आरटीओ से मिले निर्देश के बाद सड़कों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया जिसमें 6 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए प्रकरण न्यायालय भेजा गया है। वहीं इस जांच कार्यवाही के दौरान एक बड़ी कार्यवाही हुई है जिसमें एक मालवाहक पकड़ा गया जिस पर 5 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। इस मालवाहक को जब करते हुए मनिकवार चौकी में खड़ा करवा दिया गया है।
पकड़ा गया मालवाहक ट्रक
जानकारी के अनुसार परिवहन स्क्वाड आरटीओ रीवा के साथ मिलकर तमारा मनिकवार रोड पर जांच कार्यवाही चल रही थी। इसी दौरान मालवाहक क्रमांक एमपी 17 जी 1964 को पकड़ा गया। जब इस मालवाहक ट्रक की जांच की गई तो पता चला कि यह सीतापुर से मनिकवार गिट्टी लोड कर जा रहा है।
कागजात देखने पर पता चला कि वाहन संचालन के लिए इसके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है। जब इसका टैक्स चेक किया गया तो पता चला कि 481000 रुपए इस पर टैक्स बकाया है। ऐसे में परिवहन स्क्वाड ने ट्रक को जप्त करते हुए पुलिस चौकी मनिकवार में खड़ा करवाया गया है। इस मामले की जानकारी परिवहन विभाग द्वारा वाहन मालिक को दी गई है। साथ ही पूरा प्रकरण न्यायालय भेजा गया है।
पकड़ में आई 6 बस
जांच अभियान के दौरान छह बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान बसों में कई कमियां पाई गई ऐसे में सभी बसों का करण तैयार कर न्यायालय भेज दिया गया था। जिनमें से 3 वाहनों का प्रकरण निराकरण करते हुए न्यायालय द्वारा परिवहन कार्यालय को निर्देशित किया है कि इन पर 73000 रुपए की शास्ति आधिरोपित की जाए।