- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa : बनकुइयां ओवर...
Rewa : बनकुइयां ओवर ब्रिज के पास बाईपास में पलटी बस
Rewa Bus Accident News। इंदौर (Indore) से प्रयागराज (Prayagraj) जा रही बस बनकुइयां ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई। घटना सोमवार भोर की बताई जा रही है।
हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य घायलों की छुट्टी कर दी गई है।
तो वहीं एक गंभीर घायल को इलाज के लिए संजय गांधी भेज दिया हैं। घटना की जानकारी के बाद चोरहटा थाने के पुलिस बल मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस मंगाकर घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।
प्रयागराज जा रही थी बस
बस हादसे की जानकारी होने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे एसआई महेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बस नम्बर एमपी 30 टी 2222 इंदौर से प्रयागराज जा रही थी। बस में करीब 20 से 25 यात्री शवर थे।
रात के अंधेरे में बस अनियंत्रित होकर सडक से नीचे आ गई। जिस जगह बस हादसा हुआ वहा बनकुंया रोड का अंडरपास होने से बाइपास की उंचाई ज्यादा है।
ऐसे में बस लुड़कती हुई नीचे पहुंच गई। बस में घायल यात्रियों को इलाज के लिए संजय गाधी अस्पताल भेज दिया गया हैं।
बताया जाता है कि एक यात्री गंभीर घायल है जिसे एसजीएमएच में भर्ती किया गया है तो वहीं अन्य को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई।
चालक ने नहीं छोडी हिम्मत
बताया जाता है कि हादसे के वक्त जब बस अनियंत्रित होकर सड़क छोड नीचे की ओर लुडकने लगी तो बस के चालक ने हिम्मत का परिचय दिया।
वह बस में सवार करीब 20 से 25 यात्रियों की जान बचाने स्टेयरिग सम्हाले रहा। ऐसे में बस नीची तो गई लेकिन पलटने से बच गई।
अन्यथा जितने उंचाई से बस नीचे की ओर लुडकी थीं पलट जाती और कई यात्री दुर्घटना के शिकार हो जाते।
बाइपास की कम चैड़ाई बनी वजह
रीवा शहर के बाहरी इलाके में बने चोरहटा से रतहरा तक के बाइपास की चैड़ाई काफी कम है। वहीं बाइपास में वाहनों का दबाव ज्यादा है। चैडाई कम होने से आये दिन बाइपास में हादसे हो रहे हैं। लेकिन इस ओर प्रशासन की नजर नही हैं।
बेला के पास दो नेशनल हाइवे मिलते है। सभी वाहनो का आवागमन इसी बाइपास से है। ऐसे में वाहनो का दबाव बढ़ा हुआ है। काफी समय से बाइपास चैडीकरण की आवश्यकता महशूस की जा रही है।