- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: Jaypee Plant में...
रीवा: Jaypee Plant में बड़ा हादसा, बायलर से तीन श्रमिक झुलसे
रीवा: जिले के चोरहटा थाना के नौबस्ता चौकी अंतर्गत जेपी फैक्ट्री (Jaypee Plant) में सोमवार की दोपहर बायलर की चपेट में आने से तीन श्रमिक झुलस गए। तीनों श्रमिकों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। चिकित्सालय के बर्न यूनिट में भर्ती श्रमिकों की हालत सामान्य बताई गई है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर बन रहे स्ट्रक्चर में बिल्डिंग करते हुए डीए सिलेंडर पाइप फट गया। पाइप फटने से वहां कार्य कर रहे तीन श्रमिक बायलर की चपेट में आने से झुलस गए। हालांकि मौके पर अन्य श्रमिक भी मौजूद थे। लेकिन वह किसी तरह से बच गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से बायलर की चपेट में आने से झुलसे लोगों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था की। बताया गया है कि एसजीएमएच के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे श्रमिकों की गंभीर हालत होने की वजह से उन्हें बर्न यूनिट रेफर कर दिया गया है।
इनका कहना है
नौबस्ता चौकी प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि बायलर की चपेट में आने से तीन श्रमिक झुलस गए हैं। घायलों को अस्पताल भेजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।