रीवा

रीवा: देवतालाब के चतुर्दश सीमाओं में भिंड और मुरैना जिला, चंबल नदी भी गुजरती है, विश्वास नहीं तो तहसील बनाने की जारी अधिसूचना पढ़ें...

Collector office Rewa
x
रीवा के देवतालाब को तहसील बनाने के लिए जारी अधिसूचना में चतुर्दश सीमाओं में बताई भिंड और मुरैना की सीमा, चंबल नदी भी दर्ज है.

रीवा। रीवा जिले की देवतालाब (Deotalab) को नई तहसील बनाने राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। मसलन गठित होने वाली देवतालाब तहसील की चतुर्दश सीमा के रूप में मुरैना और भिण्ड जिले की नदियों को शामिल किया गया है। साथ ही मुरैना जिले के पोरसा अनुभाग का कुछ हिस्सा भी इसमें शामिल कर लिया गया है। कुल मिलाकर देवतालाब को नई तहसील के रूप में अस्तित्व में लाने की शुरूआती तैयारियों में ही बड़ी त्रुटि सामने आ गई है।राजस्व विभाग के शासन स्तर के अधिकारी अब इस त्रुटि को सुधारने की बात कह रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवतालाब को तहसील बनाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद राजस्व विभाग ने देवतालाब को तहसील के रूप में गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। सभी प्रक्रियाओं के बाद राजस्व विभाग ने इस संबंध में जो अधिसूचना जारी की उसी में त्रुटि हो गई।

बताया गया है कि जो अधिसूचना जारी हुई है, उसमें देवतालाब का नया अनुभाग पोरसा बताया गया है, जो मुरैना जिले में आता है। इसके अतिरिक्त देवतालाब तहसील की जो चतुर्दश सीमाओं का उल्लेख किया गया है, उसमें पूर्व में क्वारी नदी अनुभाग मेहगांव जिला भिण्ड, पश्चिम में अनुभाग अम्बाह, उत्तर में चंबल नदी उप्र और दक्षिण में अनुभाग मुरैना बताया गया है। बताया गया है कि यह चतुर्दश सीमाएं मुरैना जिले की नवीन पोरसा अनुभाग की हैं। इस तरह की त्रुटि को लेकर राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी का कहना है कि जो त्रुटि हुई है, उसमें सुधार किया जाएगा।

मऊगंज-नईगढ़ी तहसील से लिए जाएंगे पटवारी हल्के

देवतालाब को जो नई तहसील के रूप में अस्तित्व में लाया जा रहा है, उसमें 49 पटवारी हल्के होंगे। मऊगंज और नईगढ़ी तहसील के हिस्से को लेकर देवतालाब तहसील बनाई जा रही है। इस तहसील के बनने के बाद मऊगंज और नईगढ़ी की सीमाओं में भी परिवर्तन हो जाएगा। बताया गया है कि नई तहसील के गठन के बाद मऊगंज तहसील में 49 और नईगढ़ी तहसील में 66 हल्के बचेंगे। देवतालाब तहसील के लिए मऊगंज से 36 और नईगढ़ी से 13 हल्के लिये जा रहे हैं।

इन राजस्व सर्किल की सीमा होगी शामिल

देवतालाब तहसील के गठन के लिए देवतालाब राजस्व सर्किल के अन्तर्गत पटवारी हल्का क्रमांक 01 से 15 और 47 से 49 को शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा राजस्व सर्किल रतनगवां के पटवारी हल्का 16 से 29 और 55 एवं 56 को भी शामिल किया जाएगा। राजस्व सर्किल सीतापुर के पटवारी हल्के 40, 42 एवं 43 को भी देवतालाब तहसील में शामिल किया जाएगा। यह तीनों राजस्व सर्किल मऊगंज तहसील की हैं।

इसके अलावा नईगढ़ी तहसील अन्तर्गत राजस्व सर्किल खर्रा के पटवारी हल्का क्रमांक 21 से 28 और पटवारी हल्का क्रमांक 54 से 58 को भी देवतालाब तहसील में शामिल किया जाएगा। बताया गया है कि शासन की राजस्व विभाग की योजना 23 अप्रैल तक देवतालाब को तहसील के रूप में अस्तित्व में लाने की है, इसकी तैयारियां की जा रही हैं।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story