रीवा

REWA: सिरमौर चौराहे पर भुट्टा बेच रहा व्यक्ति मिला कोरोना संक्रिमत, कई लोग आ सकते है जद में...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:56 AM IST
REWA: सिरमौर चौराहे पर भुट्टा बेच रहा व्यक्ति मिला कोरोना संक्रिमत, कई लोग आ सकते है जद में...
x
REWA: सिरमौर चौराहे पर भुट्टा बेच रहा व्यक्ति मिला कोरोना संक्रिमत, कई लोग आ सकते है जद में...REWA:- जिले में भी लगातार

REWA: सिरमौर चौराहे पर भुट्टा बेच रहा व्यक्ति मिला कोरोना संक्रिमत, कई लोग आ सकते है जद में...

REWA:- जिले में भी लगातार कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार की देर शाम आई कोविड-19 रिपोर्ट में एक साथ 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।रीवा में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 293 पहुंच गया है जबकि नोबल कोरोनावायरस कॉविड -19 की वजह से 3 लोगों की मौत भी रीवा में हो चुकी है।

चीन में बारिश हो तो राहुल गांधी देश मे छाता ओढ़ लेते हैं:- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

रीवा में लगातार बेतरतीब तरीके से संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं जिसके चलते प्रशासन ने लॉकडाउन जारी रखने का आदेश जारी किया है 30 तारीख की शाम से फिर रीवा लॉक डाउन हो जाएगा

REWA: कोरोना के बढ़ते मामले को देख निगम कर्मचारियों ने सँभाला मोर्चों, बिना मास्क घूम रहे लोगों के कटे चालान

जैसे ही कोरोनावायरस की रिपोर्ट प्रशासन के सामने आई तो शुरू हो गया संक्रमित को ढूंढने का सिलसिला ऐसा ही एक संक्रमित रीवा के सिरमौर चौराहे पर भुट्टे बेचता हुआ पाया गया प्रशासन अब ठेले में भुट्टे बेचने वाले शख्स के कांटेक्ट तलाशने में जुटा हुआ है इसके अलावा अन्य लोगों के भी कांटेक्ट तलाशे जा रहे हैं।।
[रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट]

REWA: CORONA के चलते मिठाई दुकानों में नही बिक पा रही मिठाईयां, पढ़िए पूरी खबर

REWA: शहर की हवा में घुला CORONA, एक साथ 25 मरीज मिलने पर संख्या हुए 300 के पार….

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story