रीवा

REWA : कोरोना से जंग जीतने विधानसभा अध्यक्ष ने संजय गांधी अस्पताल के लिए भेजा आक्सीजन टैंकर

News Desk
19 April 2021 5:19 AM IST
REWA : कोरोना से जंग जीतने विधानसभा अध्यक्ष ने संजय गांधी अस्पताल के लिए भेजा आक्सीजन टैंकर
x
रीवा (Rewa News)। कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कदम बढ़ाया है। उन्हें इस बात की जानकारी जैसे ही हुई कि रीवा के संजय गांधी अस्पताल में आक्सीजन की कमी है जिससे मरीजों के प्राण संकट में है, उन्होंने तत्काल प्रयास करते हुए एक टैंकर आक्सीजन रीवा के लिए भेज दिया है, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी राहत मिलेगी। अब कोरोना से जंग जीतने में आसानी होगी।

रीवा (Rewa News)। कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कदम बढ़ाया है। उन्हें इस बात की जानकारी जैसे ही हुई कि रीवा के संजय गांधी अस्पताल में आक्सीजन की कमी है जिससे मरीजों के प्राण संकट में है, उन्होंने तत्काल प्रयास करते हुए एक टैंकर आक्सीजन रीवा के लिए भेज दिया है, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी राहत मिलेगी। अब कोरोना से जंग जीतने में आसानी होगी।

आपको बता दें कि प्रदेश के कई अस्पतालों में आक्सीजन की कमी होने की जानकारी सामने आ चुकी है जिस कारण कई मरीजों ने दम तोड़ दिये हैं। इन सारी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जनप्रतिनिधियों ने मदद के लिये कदम बढ़ाये हैं जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी। अब पीड़ितों को कोरोना से जंग जीतने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

डीन को लिखा पत्र

यही नहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने श्यामशाह मेडिकल काॅलेज के डीन को पत्र लिखकर जानना चाहा है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय एवं संजय गांधी अस्पताल में किन-किन चिकित्सकीय उपकरणों की आवश्यकता है, तत्काल जानकारी उपलब्ध कराएं। जिनके क्रय हेतु राशि उपलब्ध कराई जा सके। इस संबंध में कलेक्टर को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।

सेमरिया विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखा

पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के बाद सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने भी कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु जितनी राशि की आवश्यकता हो विधायक निधि से खर्च करें। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जो भी जरूरी उपकरण हैं उनकी खरीदी तत्काल की जाय जिससे जिले के लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

Next Story