रीवा

Rewa : Lockdown में जबरजस्ती Chirahula Mandir का गेट खुलवा रहा था ASI, पुजारी ने की SP से शिकायत तो हुआ ये हाल

Rewa : Lockdown में जबरजस्ती Chirahula Mandir का गेट खुलवा रहा था ASI, पुजारी ने की SP से शिकायत तो हुआ ये हाल
x
Rewa : Lockdown में जबरजस्ती Chirahula Mandir का गेट खुलवा रहा था ASI, पुजारी ने की SP से शिकायत तो हुआ ये हाल रीवा (Rewa News) : लॉकडाउन (Lockdown) में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शादी, ब्याह पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं मंदिर, मस्जिद व गिरिजाघर भी बंद हैं। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाई की जा रही है।

Rewa : Lockdown में जबरजस्ती Chirahula Mandir का गेट खुलवा रहा था ASI, पुजारी ने की SP से शिकायत तो हुआ ये हाल

रीवा (Rewa News) : लॉकडाउन (Lockdown) में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शादी, ब्याह पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं मंदिर, मस्जिद व गिरिजाघर भी बंद हैं। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाई की जा रही है।

ऐसे में लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराने की जिन पर जिम्मेदारी है वही अगर इसका उल्लंघन करने लगें तो उन पर कार्यवाई जरूरी हो जाती है।

एसपी कार्यालय के स्टोर शाखा में पदस्थ एएसआई ने ऐसा ही किया। बताया जाता है कि राजनारायण द्विवेदी शनिवार को चिरहुला मंदिर (Chirahula Mandir Rewa) पहुंचकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास कर रहे थे, जिसकी शिकायत मंदिर के पुजारी ने पुलिस अधीक्षक से की तो उन्होंने उसे निलंबित कर दिया।

Next Story