- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: महानगरों के तर्ज...
रीवा: महानगरों के तर्ज पर विकसित होगा रेलवे स्टेशन से चोरहटा तक का क्षेत्र, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड का फायदा मिलेगा
I Love Rewa
Rewa News in Hindi: रीवा. एक समय था जब रीवा शहर में पैदल चलने के लिए भी ढंग की सड़के नहीं होती थी. आज वही रीवा सड़कों की जाल में तब्दील हो गया है. ऊंची ऊंची इमारतों के साथ शहर में चौड़ी सड़कें और फुटपाथ आदि शहर की रौनक बढ़ा रहें हैं. हांलाकि अभी रतहरा से चोरहटा मॉडल रोड का निर्माण कार्य चल रहा है.
रेलवे स्टेशन से चोरहटा तक महानगरों की तर्ज पर दिखेगा रीवा
रीवा शहर अब सीमित नहीं रह गया है. शहर का चहुमुखी विकास हो रहा है. जिस तेजी से रीवा-प्रयागराज मार्ग, रीवा-गुढ़ मार्ग, रीवा- सिरमौर मार्ग का विकास हो रहा है. उसी तरह रीवा-सतना मार्ग पर भी विकास शुरू हो चुका है. रीवा- सतना मार्ग में जिस तरह के रिहायशी, व्यावसायिक प्रोजेक्ट आ रहें हैं वे कुछ ही सालों में शहर की सूरत और सीरत दोनों बदल कर रख देंगे. रेलवे स्टेशन से लेकर चोरहटा तक 3-4 स्टार होटल के प्रोजेक्ट भी हैं. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट होने की वजह से एक अंतर्राष्ट्रीय होटल की चैन भी रीवा के चोरहटा क्षेत्र में निर्माणाधीन है.
रियायशी और व्यावसायिक तौर पर सतना रोड पहली पसंद
सतना रोड न सिर्फ व्यावसायिक तौर पर लोगों की पहली पसंद है. बल्कि मकान बनाकर रहने के लिए भी लोग सतना रोड यानि रेलवे स्टेशन के गोड़हर से लेकर चोरहटा तक के क्षेत्र में अपनी रूचि दिखा रहें हैं. गोड़हर से लेकर चोरहटा तक तेजी से प्लाटिंग के साथ में टाउनशिप डेवेलप हो रहें हैं. इस क्षेत्र में खैरी एक पॉस इलाका बनकर उभर रहा है, जहां बड़े-बड़े और खूबसूरत बंगले और ऊंची रिहायशी इमारतें बन रही हैं. इस मार्ग पर अभी 10 से अधिक टाउनशिप के प्रोजेक्ट भी हैं, टाउनशिप में भी लोग अपने मन मुताबिक़, बंगले, रोहाउसेस, फ्लैट ले रहें हैं.
ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट होगा पुराना बस स्टैंड
बसों के चलते रीवा शहर में आए दिन जाम की समस्याएँ बनी रहती हैं. लेकिन अब जल्द ही उससे भी छुटकारा मिलने वाला है. पड़रा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में पुराने यानि रेवांचल बस स्टैंड (Revanchal Bus Stand Rewa) को स्थानांतरित किया जा रहा है. बस स्टैंड शिफ्टिंग के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में कार्य भी तेजी से शुरू है. रीवा से सतना, छतरपुर, पन्ना, अमरपाटन, कटनी, जबलपुर और भोपाल इंदौर मार्ग की बसें अब शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगी और जाम की स्थिति भी नहीं बनेगी.
एयरपोर्ट पर तेजी से काम
इधर, चोरहटा हवाई पट्टी (Chorahta Airstrip) भी जल्द ही रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) के रूप में जाना जाएगा. क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है. रनवे की लम्बाई बढ़ाने के साथ लाइटिंग आदि की व्यवस्था की जा रही है. इन कार्यों के पूर्ण हो जाने के बाद रीवा से यात्री विमान की उड़ान शुरू हो सकेगी. उड्डयन मंत्रालय द्वारा रीवा से यात्री विमानों के उड़ान के लिए हरी झंडी दे दी गई है. बस इन्तजार है तो एयरप्लेन के सञ्चालन शुरू होने का.
पहली बार रीवा रेलवे स्टेशन से हटेगा 'स्टॉप' बोर्ड
इसके साथ ही रीवा रेलवे स्टेशन और रीवा रेलवे के दिन भी फिरने वाले हैं. पहली बार रीवा रेलवे स्टेशन से स्टॉप का बोर्ड हटने वाला है. रीवा गोविंदगढ़ रेल लाइन का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है. गोविंदगढ़ स्टेशन भी बनकर तैयार है. सिंगरौली-ललितपुर रेललाइन से रीवा को जोड़ा जा रहा है. जैसे ही रेल लाइन का कार्य पूर्ण होता है, रीवा रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सकता है. इससे रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा.