- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA : अनिल सुचारी ने...
REWA : अनिल सुचारी ने सम्हाली रीवा कमिश्नर की कुर्सी, कोरोना को लेकर ली जानकारी
रीवा (REWA NEWS) : लगभग दो माह तक खाली रहे कमिश्नर रीवा संभाग की कुर्सी को अनिल सुचारी ने सम्हाल लिया है। उन्होने गुरूवार को कार्यालय में पहुच कर पदभार ग्रहण किये। उन्होने कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारियों से काम काज को लेकर जानकारी ली।
कोरोना ईलाज की ली जानकारी
नवागत कमिश्नर श्री सुचारी ने पदभार ग्रहण करते ही कोरोना मरीजो एवं ईलाज सुविधाओं को लेकर श्यामशाह मेडिकल कालेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर एंव सीएमएएचओं तथा जेडी हेल्थ से जानकारी ली है।
कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार
दरअसल अनिल सुचारी प्रदेश शासन के ग्रह व परिवहन विभाग के अपर सचिव पद की जिम्मेदारी सम्हाल रहे है, उसके साथ ही उन्हे अब रीवा संभागायुक्त की जिम्मेदारी भी सौपी गई है।
राजेश जैन के बाद खाली थी कुर्सी
ज्ञात हो कि लगभग दो माह पूर्व राजेश कुमार जैन रीवा संभाग के कमिश्नर पद से अपनी नौकरी सेवाकाल पूरा करते हुये रिटार्यड हुये हो गये थे। जिसके बाद रीवा कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी के पास रीवा कमिश्नर के पद का प्रभार था।
नये अधिकारी से उम्मीदें
ग्रह और परिवहन विभाग के अधिकारी के रूप में काम कर रहे अनिल सुचारी अब रीवा कमिश्नर के दायित्वों को भी सम्हाल लिये है। दो प्रमुख विभागों के प्रदेश अधिकारी होने के नाते रीवा संभाग के काम को लेकर लोगों में उम्मीद जग गई है।